रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस अब जल्द ही उच्च क्षमता वाले 14 ड्रोन खरीदने की तैयारी में है. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने इस साैदे के लिए टेंडर जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि राज्य में अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करने की तैयारी में है.
5 किलोमिटर से ज्यादा होगी रेंज
ड्रोन की रेंज पांच किलोमीटर से ज्यादा होगी. खास बात ये है कि इस उपकरण से दिन और रात में तस्वीरें ली जा सकेंगी. राज्य पुलिस मुख्यालय ने उपकरणों की खरीदी के लिए जो टेंडर जारी किया है, उसमें ड्रोन के साथ-साथ लॉग रेंज रिफ्लेक्स साइट, डे बिनोक्यूलर, सेटेलाइट फोन हब भी खरीदे जाएंगे.
पढ़ें: इस व्हाट्सएप नंबर पर होगा शिकायतों का 'समाधान'
1 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं टेंडर
टेंडर दाखिल करने के लिए 1 मार्च तक का समय दिया गया है. माना जा रहा है कि यदि टेंडर संबंधी सारी प्रक्रिया तय समय तक चली तो अगले 3-4 महीनों में यह खरीदी पूरी हो जाएगी. जिससे राज्य पुलिस आधुनिक उपकरणों से लैस हो जाएगी.