खूंटी/रायपुर: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम और अपहृत बच्चे शिवांश अग्रवाल की सकुशल बरामदगी के बाद गुरुवार को परिजन खूंटी पहुंचे. मामला 21 फरवरी का था, जब रायगढ़ के व्यवसायी राहुल अग्रवाल के छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर किडनैपर्स कार से खूंटी पहुंचे थे. रायगढ़ के एसपी की एक टेलीफोनिक सूचना पर खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने सभी सड़कों को मध्यरात्रि में सील कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया और अपहरण के मात्र छह घंटे बाद रात 1 बजे अपहरणकर्ताओं समेत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-गुमला हत्याकांड में CID करेगी पुलिस की मदद, तकनीकी पहलूओं पर जांच के लिए बनी टीम
अपहरण और बरामदगी मामले में खूंटी पुलिस की सक्रियता के चर्चे छत्तीसगढ़ में खूब हो रहे हैं. इस क्रम में बच्चे के परिजन और छत्तीसगढ़ पुलिस गुरुवार को खूंटी पहुंची और स्थानीय पुलिस को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया. साथ ही खूंटी थाने के सभी पुलिस जवानों का मुंह भी मीठा कराया.
खूंटी पुलिस सम्मान से दिखी गदगद
गुरुवार को खूंटी थाने में बच्चे की सकुशल बरामदगी के उपलक्ष्य में सम्मान पाकर खूंटी पुलिस के हौसले बुलंद हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और शिवांश अग्रवाल के परिजन खूंटी पुलिस की सराहना करते नहीं थक रहे थे. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम एसपी से मिली और वहां की पूरी टीम को सम्मानित किया. खूंटी थाने में पदस्थापित एएसआई पुष्पराज समेत कई पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ पुलिस के इस सम्मान से गदगद दिखे. छत्तीसगढ़ पुलिस और परिजनों ने जमकर मिठाईयां खिलाईं और खूंटी पुलिस का धन्यवाद दिया.