रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए लगातार केंद्रीय नेतृत्व कोशिश कर रहा है. चुनावी रणनीति तय करने के लिए एक ओर जहां गृहमंत्री अमित शाह बार-बार यहां आ रहे हैं, वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी नहीं हो पाई है.
पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे छत्तीसगढ़ को एक बार फिर करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. एक महीने के अंतराल पर यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा दौरा होगा. रायगढ़ में शासकीय कार्यक्रम करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी जनसभा लेंगे. इसमें भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ की सियासत को साधने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही केंद्र की योजनाओं का बखान भी करेंगे.
7 जुलाई को रायपुर पहुंचे थे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार 7 जुलाई को रायपुर पहुंचे थे. चार साल के अंतराल पर छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ रुपये की सौगात दी. इसमें 6400 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल था तो वहीं रेल और सड़क मार्ग की परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ. वन्यजीवों की आवाजाही के लिए वाइल्ड लाइफ फ्रेंडली हाईवे की आधारशिला भी पीएम ने रखी.