रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचीं हैं. राष्ट्रपति के दौरे की शुरुआत रायपुर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई. प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के बाद राष्ट्रपति रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हो रहीं हैं. रायपुर का जगन्नाथ मंदिर काफी खास है. रायपुर आने वाले हर नेता जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं.
रायपुर का जगन्नाथ मंदिर क्यों है खास? : साल 2000 में छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के दौरान राजधानी रायपुर के गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. निर्माण शुरू होने के तीन साल बाद 2003 में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ. इस मंदिर में विराजित मूर्तियों को ओडिशा से मंगवाया गया था. सभी मूर्तियां नीम की लकड़ी से बनाई गई है. पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के आचार्यों द्वारा इस मंदिर में विधिवत भगवान जगन्नाथ, बड़े दाऊ बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कराई गई थी.
छत्तीसगढ़ के मुखिया निभाते हैं छेरा-पहरा रस्म: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की शुरुआत करने छत्तीसगढ़ के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री हर साल मंदिर पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री यहां सोने के झाड़ू से छेरा पहरा रस्म को निभाते हैं. इसके बाद ही जगन्नाथ रथयात्रा की विधिवत शुरुआत होती है.