रायपुर: जून के तीसरे सप्ताह से छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं कई जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में रुक रुककर रिमझिम और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. राजधानी में सोमवार को कुछ देर तक रिमझिम बारिश होने के बाद बारिश बंद हो गई थी, और फिर से उमस और गर्मी बढ़ गई थी.
छत्तीसगढ़ में मानसून: मंगलवार की सुबह भी रिमझिम बारिश होने के बाद फिर से उमस और गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
मानसून द्रोणिका जैसलमेर, उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र लखनऊ, पटना, बालूरघाट और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. जिससे कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है.- मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया.