रायपुर: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने गृह और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की. इस दौरान 'राम वनगमन पथ' पर चर्चा हुई है. प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस सरकार के दो वर्ष होने पर बधाई दी है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री को राम वन गमन पथ के बारे में विस्तार से बताया.
पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में खुलने वाली संभावनाओं की जानकारी दी. साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक-कला, संस्कृति व पर्यटन को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए कुछ महत्वपुर्ण बिंदुओं पर केंद्रीय मंत्री पटेल से बात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र द्वारा पहल किये जाने का अनुरोध किया.
पढ़ें: EXCLUSIVE: गुरु घासीदास जयंती मना रहे हैं सीएम बघेल, शोध पीठ में 2 साल से लटका है ताला
'छत्तीसगढ़ ने सहेज कर रखी संस्कृति'
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि आज भी छत्तीसगढ़ के वनांचलों में ग्रामीण आदिवासियों ने प्राचीन भारतीय संस्कृति को सहेजकर रखा हुआ है. इस संस्कृति को जीवंत रखने के लिये केंद्रीय स्तर पर प्रयास किये जाने जरूरी हैं. यह हमारा कर्तव्य भी है.
इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे.