ETV Bharat / state

साल 2023 की बड़ी नक्सली घटनाएं, लाल आतंक पर कैसे सुरक्षाबलों ने किया प्रहार - नक्सल वारदात

Chhattisgarh Major Naxal Attacks साल 2023 में लाल आतंक को काबू में करने के लिए जवानों ने हर संभव कोशिश की लेकिन नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. 2023 में नक्सलियों ने बस्तर में अपनी न सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि कई कायराना करतूतों को भी अंजाम दिया. 2023 Year ender

Chhattisgarh Major Naxal Attacks
2023 में भी जारी रहा नक्सलियों का छत्तीसगढ़ में उत्पात
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 8:48 PM IST

रायपुर: साल 2023 में भी नक्सलियों का तांडव छत्तीसगढ़ के बस्तर में जारी रहा. नक्सल वारदात के खिलाफ जवान जहां पूरी मुस्तैदी से दिन और रात लोगों की सुरक्षा में तैनात रहे, मुश्किल हालातों में ड्यूटी करते रहे, वहीं नक्सली घात लगाकर अपनी कायराना करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आए. नक्सली वारदातों के पूरा साल का लेखा जोखा सामने रखें तो 2023 में भी नक्सलियों का उत्पात जारी रहा. बीजापुर से लेकर दंतेवाड़ा तक कोंडागांव से लेकर सुकमा तक नक्सली अपने उपद्रव से अपनी मौजदूगी दर्ज कराते रहे. साल 2023 में जो बड़ी नक्सली वारदातें हुईं उसपर एक नजर डाल लेते हैं.

5 फरवरी 2023: माओवादियों ने बीजापुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी नीलकंठ काकेम की हत्या कर दी. बीजेपी की कार्यकर्ता की हत्या उस वक्त की गई जब वो शादी समारोह से शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए माओवादियों ने उनपर हमला किया और उनकी हत्या कर दी. हत्या करने वाले पांचों माओादियों की अबतक पहचान पुलिस नहीं कर पाई है. नीलकंठ काकेम आवापल्ली के पैकराम गांव के रहने वाले थे.

11 फरवरी 2023: दंतेवाड़ा के बारसूर में सीपीआई माओवादियों ने भाजपा के नेता रामधर आलमी की हत्या कर दी. हत्या की वारदात को हार्डकोर नक्सलियों ने अंजाम दिया था. हत्या के आरोपी माओवादियं को अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 11 फरवरी 2023 को ही सुकमा में हार्डकोर नक्सली दूधी बुधरा ने सीआरपीएफ जवानों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा था.

20 फरवरी 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस के हेड कास्टेबल पिंडी राम वेट्टी की हत्या बीजापुर के भैरमगढ़ में कर दी गई. हत्यारे माओवादियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 20 फरवरी को लाल आतंक को बाय बाय करते हुए हार्डकोर नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर 80 हजार का इनाम था. 20 फरवरी को ही नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या बोर्तालाव पुलिस स्टेशन के पास कर दी. दोनों जवान राजनांदगांव में मोबाइल चेक पोस्ट के पास ड्यूटी दे रहे थे.

25 फरवरी 2023: सुकमा में माओवादियों ने घात लगाकर एसएफ के तीन जवानों को शहीद कर दिया. तीन जवान रुटीन सर्चिंग पर सुकमा के जंगलों में निकले थे. हत्या के बाद नक्सली शहीद जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए. 7 मार्च को सुकमा में माओवादियों ने सरपंच प्रमुख की गला रेतकर हत्या कर दी. 16 मार्च को भाकपा माओवादी कैडर के नकस्ली सैंटो ने जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. 28 मार्च को नारायणपुर में नक्सलियों ने पंचायत के मुखिया और ग्रामीण का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने मृतक लोगों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया.

26 अप्रैल 2023: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी कायराना वारदात को अंजाम देते हुए 10 पुलिसकर्मियों को घात लगातर शहीद कर दिया. पुलिस के जवान अपनी रुटीन ड्यूटी पर थे तब नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. 2 मई को नक्सलियों के डिप्टी कमांडर नंदलाल ने आत्मसमर्पण कर दिया. 2 मई को दो माओवादी भी गरियाबंद में ढेर हुए. 11 जून को एक महिला माओवादी कांकेर में ढेर हुई.

25 जून 2023: 25 जून को माओवादियों ने बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या कर दी. बीजेपी नेता काका अर्जुन लंबे वक्त से बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. 6 जुलाई को कवासी भीमे नक्सली ने जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर 80 हजार का इनाम था. 29 जुलाई को सुकमा में 50 हजार के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया. 4 अगस्त को 22 नक्सली समर्थकों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 20 अक्टूबर को कांकेर के कोयलीबेड़ा में 2 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए.

1 नवंबर 2023: 1 नवंबर को माओवादियों ने तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. 26 नवंबर को डीआरजी के जवानों ने सर्चिंग के दौरान हार्डकोर नक्सली जयलाल को धर दबोचा. पुलिस के जवानों को सफलता सर्चिंग के दौरान मिली थी. 1 दिसंबर 2023 को सड़क काम में लगे वाहनों में आगजनी करने वाले चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कुल मिलाकर साल 2023 में नक्सलियों का उत्पात और आतंक बदस्तूर जारी रहा.

सुकमा के चिंतलनार से गिरफ्तार हुए चार हार्डकोर माओवादी, बड़े मोरपल्ली में चल रहा था माओवादियों का कैंप
बस्तर में बैक फुट पर आए नक्सली, 5 हार्डकोर नक्सलियों ने फिर छोड़ा आतंक का दामन
बीजापुर में जवानों ने जेसीबी से किया नक्सली स्मारक ध्वस्त

रायपुर: साल 2023 में भी नक्सलियों का तांडव छत्तीसगढ़ के बस्तर में जारी रहा. नक्सल वारदात के खिलाफ जवान जहां पूरी मुस्तैदी से दिन और रात लोगों की सुरक्षा में तैनात रहे, मुश्किल हालातों में ड्यूटी करते रहे, वहीं नक्सली घात लगाकर अपनी कायराना करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आए. नक्सली वारदातों के पूरा साल का लेखा जोखा सामने रखें तो 2023 में भी नक्सलियों का उत्पात जारी रहा. बीजापुर से लेकर दंतेवाड़ा तक कोंडागांव से लेकर सुकमा तक नक्सली अपने उपद्रव से अपनी मौजदूगी दर्ज कराते रहे. साल 2023 में जो बड़ी नक्सली वारदातें हुईं उसपर एक नजर डाल लेते हैं.

5 फरवरी 2023: माओवादियों ने बीजापुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी नीलकंठ काकेम की हत्या कर दी. बीजेपी की कार्यकर्ता की हत्या उस वक्त की गई जब वो शादी समारोह से शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए माओवादियों ने उनपर हमला किया और उनकी हत्या कर दी. हत्या करने वाले पांचों माओादियों की अबतक पहचान पुलिस नहीं कर पाई है. नीलकंठ काकेम आवापल्ली के पैकराम गांव के रहने वाले थे.

11 फरवरी 2023: दंतेवाड़ा के बारसूर में सीपीआई माओवादियों ने भाजपा के नेता रामधर आलमी की हत्या कर दी. हत्या की वारदात को हार्डकोर नक्सलियों ने अंजाम दिया था. हत्या के आरोपी माओवादियं को अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 11 फरवरी 2023 को ही सुकमा में हार्डकोर नक्सली दूधी बुधरा ने सीआरपीएफ जवानों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा था.

20 फरवरी 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस के हेड कास्टेबल पिंडी राम वेट्टी की हत्या बीजापुर के भैरमगढ़ में कर दी गई. हत्यारे माओवादियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 20 फरवरी को लाल आतंक को बाय बाय करते हुए हार्डकोर नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर 80 हजार का इनाम था. 20 फरवरी को ही नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या बोर्तालाव पुलिस स्टेशन के पास कर दी. दोनों जवान राजनांदगांव में मोबाइल चेक पोस्ट के पास ड्यूटी दे रहे थे.

25 फरवरी 2023: सुकमा में माओवादियों ने घात लगाकर एसएफ के तीन जवानों को शहीद कर दिया. तीन जवान रुटीन सर्चिंग पर सुकमा के जंगलों में निकले थे. हत्या के बाद नक्सली शहीद जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए. 7 मार्च को सुकमा में माओवादियों ने सरपंच प्रमुख की गला रेतकर हत्या कर दी. 16 मार्च को भाकपा माओवादी कैडर के नकस्ली सैंटो ने जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. 28 मार्च को नारायणपुर में नक्सलियों ने पंचायत के मुखिया और ग्रामीण का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने मृतक लोगों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया.

26 अप्रैल 2023: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी कायराना वारदात को अंजाम देते हुए 10 पुलिसकर्मियों को घात लगातर शहीद कर दिया. पुलिस के जवान अपनी रुटीन ड्यूटी पर थे तब नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. 2 मई को नक्सलियों के डिप्टी कमांडर नंदलाल ने आत्मसमर्पण कर दिया. 2 मई को दो माओवादी भी गरियाबंद में ढेर हुए. 11 जून को एक महिला माओवादी कांकेर में ढेर हुई.

25 जून 2023: 25 जून को माओवादियों ने बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या कर दी. बीजेपी नेता काका अर्जुन लंबे वक्त से बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. 6 जुलाई को कवासी भीमे नक्सली ने जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर 80 हजार का इनाम था. 29 जुलाई को सुकमा में 50 हजार के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया. 4 अगस्त को 22 नक्सली समर्थकों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 20 अक्टूबर को कांकेर के कोयलीबेड़ा में 2 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए.

1 नवंबर 2023: 1 नवंबर को माओवादियों ने तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. 26 नवंबर को डीआरजी के जवानों ने सर्चिंग के दौरान हार्डकोर नक्सली जयलाल को धर दबोचा. पुलिस के जवानों को सफलता सर्चिंग के दौरान मिली थी. 1 दिसंबर 2023 को सड़क काम में लगे वाहनों में आगजनी करने वाले चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कुल मिलाकर साल 2023 में नक्सलियों का उत्पात और आतंक बदस्तूर जारी रहा.

सुकमा के चिंतलनार से गिरफ्तार हुए चार हार्डकोर माओवादी, बड़े मोरपल्ली में चल रहा था माओवादियों का कैंप
बस्तर में बैक फुट पर आए नक्सली, 5 हार्डकोर नक्सलियों ने फिर छोड़ा आतंक का दामन
बीजापुर में जवानों ने जेसीबी से किया नक्सली स्मारक ध्वस्त
Last Updated : Dec 31, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.