रायपुर: राज्य में किसानों के साथ हो रही समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. यह प्रदर्शन 3 नवंबर को होगा. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि किसानों को नकली खाद, बीज और नकली कीटनाशक से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. इसे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल के पास प्रदर्शन किया जाएगा. इस आंदोलन के प्रमुख मांगो में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा तत्काल देने की मांग की गई है. साथ ही जैविक के नाम पर किसानो को बेची जा रही है नकली दवाई बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी वारंट जारी करने की बात कही गई है.
कॉर्पोरेट खेती बंद करने की मांग
इसके अलावा क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कृषि विशेषज्ञ और किसानों की संयुक्त जांच कमेटी बनाकर प्राणघातक धांधली का पर्दाफाश करने की मांग की गई है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून का भी विरोध किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने इन सभी मांगों के अलावा कॉर्पोरेट खेती बंद करने की मांग की गई है.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
बता दें कि ईटीवी भारत ने किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इनमें नकली खाद बीज की सप्लाई और जैविक के नाम पर रासायनिक कीटनाशकों की धड़ल्ले से सप्लाई को एजेंडा बनाकर अभियान चलाया था.