रायपुर: छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन कैंप ऑर्गनाइज किया गया है. इस कैंप में 45 साल और उससे ऊपर के एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
एयरपोर्ट अधिकारियों-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन
प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की कवायद चल रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एयरपोर्ट में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 45+ उम्र के सभी एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. कैंप में केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी को वैक्सीन लगाया जा रहा है.
रायपुर पहुंची वैक्सीन
वैक्सीन की नई खेप भी रायपुर पहुंच गई है. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 227 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. साढ़े 11 बजे फ्लाइट से वैक्सीन पहुंची है. वैक्सीन के पहुंचने के बाद अब प्रदेश में वैक्सीनेशन में एक बार फिर तेजी आएगा.
महासमुंद में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 3 घंटे तक बैठा रहा कोरोना मरीज
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 14,250 कोरोना संक्रमित मरीज
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 14250 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 46,528 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज 3960 रायपुर में मिले हैं. रायपुर में सर्वाधिक 33 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं दुर्ग में 1647 संक्रमित मरीज मिले और 11 लोगों की मौत हुई.
एक्टिव मरीजों की संख्या 4,80,000 के पार
कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 4,80,000 के पार हो चुका है. प्रदेश में आज तक 4,86,244 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं इसमें से 3,62,301 अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,18,636 है. पिछले साल जब सितंबर में कोरोना अपने पीक पर था उस वक्त प्रदेश में रोजाना 4000 एक्टिव मरीज मिले थे. वहीं अब प्रदेश की स्थिति इतनी खराब हो चली है कि अब केवल राजधानी में 4000 संक्रमित मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक 5307 संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है.