ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिलहाल अस्पताल में बेड की कमी नहीं, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी - छत्तीसगढ़ में फिलहाल अस्पताल में बेड की कमी नहीं

एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

rate-fixed-for-treatment-for-covid-patients-in-private-hospitals-in-raipur-at-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेट तय
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:38 PM IST

रायपुर: एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल अस्पताल में बेड की कमी नहीं

बेड की कोई कमी नहीं: CMHO

रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि बेड की उपलब्धता में अभी कोई दिक्कत नहीं आ रही है. ऑनलाइन पोर्टल में कोई भी व्यक्ति आराम से बेड की स्थिति देख सकता है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल काफी सरल और सिंपल है. आप ओपन करेंगे तो कौन सा हॉस्पिटल में कितने बेड खाली है. आराम से दिख सकते हैं. डॉ. बघेल ने बताया कि पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री न करने की शिकायत मिली थी. जिस पर लापरवाह बरतने वाले कर्मचारी को नोटिस दिया गया है. वहीं निजी हॉस्पिटल में फूडिंग को लेकर एक्स्ट्रा चार्ज लेने की शिकायत पर संबंधित अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है.

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31658 बेड की व्यवस्था की गई है.

बेड संख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31,658
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट11,134
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट4,988
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट15,821
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट9,283
टोटल एचडीयू बेड1,635
खाली एचडीयू बेड416
टोटल आईसीयू बेड3,015
खाली आईसीयू बेड543
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर1,067
खाली वेंटिलेटर162
टोटल बेड अवेलेबल16,188


राजधानी रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2030444 1586
ऑक्सीजन बेड 3543 1337 2206
एचडीयू बेड 585 260 325
आईसीयू बेड 972 626 356
वेंटिलेटर बेड 461 39071

बघेल सरकार ने पत्रकारों और वकीलों को किया फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची में शामिल, कैदियों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता

निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए फीस तय

त्तीसगढ़ सरकार ने निजी अस्पतालों में इलाज के लिए दर तय कर दी है. एनएबीएच (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बोर्ड आफ हास्पिटल) मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों को तीन श्रेणियों में बांटा है. जहां इलाज के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है.

' A ' श्रेणी में

रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर,कोरबा और रायगढ़ जिले के अस्पताल शामिल.

' B ' श्रेणी में

सरगुजा, महासमुंद, धमतरी, कांकेर,जांजगीर, बलौदाबाजार, कबीरधाम और बस्तर जिले के अस्पताल शामिल.

बाकी बचे हुए जिले ' C ' श्रेणी में आएंगे

NABAH से मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में का पैकेज

सर्पोर्टिव केयर इलाज दर
सामान्य कोविड वार्ड6,200 रुपए प्रतिदिन
आईसीयू 12,000 रुपए प्रतिदिन
वेंटिलेटर 17,000 रुपए प्रतिदिन


NABAH से गैर मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल का पैकेज

सर्पोर्टिव केयर इलाज दर
सामान्य कोविड वार्ड6,200 रुपए प्रतिदिन
आईसीयू10,000 रुपए प्रतिदिन
वेंटिलेटर14,000 प्रतिदिन

रायपुर: एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल अस्पताल में बेड की कमी नहीं

बेड की कोई कमी नहीं: CMHO

रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि बेड की उपलब्धता में अभी कोई दिक्कत नहीं आ रही है. ऑनलाइन पोर्टल में कोई भी व्यक्ति आराम से बेड की स्थिति देख सकता है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल काफी सरल और सिंपल है. आप ओपन करेंगे तो कौन सा हॉस्पिटल में कितने बेड खाली है. आराम से दिख सकते हैं. डॉ. बघेल ने बताया कि पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री न करने की शिकायत मिली थी. जिस पर लापरवाह बरतने वाले कर्मचारी को नोटिस दिया गया है. वहीं निजी हॉस्पिटल में फूडिंग को लेकर एक्स्ट्रा चार्ज लेने की शिकायत पर संबंधित अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है.

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31658 बेड की व्यवस्था की गई है.

बेड संख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31,658
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट11,134
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट4,988
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट15,821
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट9,283
टोटल एचडीयू बेड1,635
खाली एचडीयू बेड416
टोटल आईसीयू बेड3,015
खाली आईसीयू बेड543
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर1,067
खाली वेंटिलेटर162
टोटल बेड अवेलेबल16,188


राजधानी रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2030444 1586
ऑक्सीजन बेड 3543 1337 2206
एचडीयू बेड 585 260 325
आईसीयू बेड 972 626 356
वेंटिलेटर बेड 461 39071

बघेल सरकार ने पत्रकारों और वकीलों को किया फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची में शामिल, कैदियों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता

निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए फीस तय

त्तीसगढ़ सरकार ने निजी अस्पतालों में इलाज के लिए दर तय कर दी है. एनएबीएच (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बोर्ड आफ हास्पिटल) मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों को तीन श्रेणियों में बांटा है. जहां इलाज के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है.

' A ' श्रेणी में

रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर,कोरबा और रायगढ़ जिले के अस्पताल शामिल.

' B ' श्रेणी में

सरगुजा, महासमुंद, धमतरी, कांकेर,जांजगीर, बलौदाबाजार, कबीरधाम और बस्तर जिले के अस्पताल शामिल.

बाकी बचे हुए जिले ' C ' श्रेणी में आएंगे

NABAH से मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में का पैकेज

सर्पोर्टिव केयर इलाज दर
सामान्य कोविड वार्ड6,200 रुपए प्रतिदिन
आईसीयू 12,000 रुपए प्रतिदिन
वेंटिलेटर 17,000 रुपए प्रतिदिन


NABAH से गैर मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल का पैकेज

सर्पोर्टिव केयर इलाज दर
सामान्य कोविड वार्ड6,200 रुपए प्रतिदिन
आईसीयू10,000 रुपए प्रतिदिन
वेंटिलेटर14,000 प्रतिदिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.