रायपुर: साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू आडिटोरियम में सरकार की जनहितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में बदलाव आए है. विकास कार्यों की उपलब्धियों पर आधारित राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. आज रायगढ़ जिले की ग्राम तमनार, बरपाली, जोबरो, रुचिदा, गुडेली, टिमरलगा, सरिया नगर पंचायत सहित विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर विकास योजनाओं की सराहना की.
फ्लैगशीप योजनाओं को विशेष रूप से फोकस: प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना आदि की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की फ्लैगशीप योजनाओं को विशेष रूप से फोकस किया गया हैं.
इसी तरह ग्राम बरपाली, गुडेली और जोबरो से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में खुशहाली आयी है. खेती-किसानी समृद्ध हुई है. लोग अब फिर से खेती की ओर लौट रहे हैं. इसके अलावा सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना से लोगों को रोजगार मिल रहा है. इससे खासकर समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
योजनाओं को लेकर ग्रामीणों ने क्या कहा: रायगढ़ जिले से तमनार, रुचिदा, टिमरलगा आदि गांवों से आए ग्रामीणों ने कहा कि इस छायाचित्र प्रदर्शनी में राम वन गमन पथ परियोजना, अधोसंरचना निर्माण, राजीव गांधी ग्रामीण, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, तेंदूपत्ता और वन उपज संग्रहण, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद हिंदी, अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं को आकर्षक फोटो एवं वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
इससे सभी शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी सहजता से मिल रही है. इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों एवं पॉम्पलेट के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल रही है.