रायपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव पर 7 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है. विनय जायसवाल का कहना है कि टिकट देने के नाम पर उनसे ये रुपए वसूले गए. जायसवाल कहते हैं कि अगर पार्टी फंड के लिए पैसे लिए गए तो ठीक हैं लेकिन अगर अपने लिए लिया गया तो इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. विनय जायसवाल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया मुझे दुख नहीं हुआ. जिस आदमी को कांग्रेस ने टिकट दिया वो भी हार गया. मेरा सवाल है कि जो हार गया उसको टिकट देने का क्या पैमाना था, मुझे ये जानने का अधिकार है. जायसवाल ने अपनी शिकायत भी पार्टी आलाकमान को लिखकर भेज दी है.
चंदन यादव पर एक्शन की मांग: जायसवाल की शिकायत है कि अगर चंदन यादव ने मुझसे पैसे लिए तो जाहिर है उसने कई और लोगों से भी पैसे लिए होंगे. पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे लोगों की तलाश करे और कार्रवाई करे. पैसों की डिमांड करने वाले नेताओं पर अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आगे और नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा. विनय जायसवाल की मानें तो उन्होने पार्टी आलाकमान को सारी बातों की जानकारी दे दी है. सरगुजा में हार का कारण भी जायसवाल ने गिनाया है.
हार पर जारी है हाहाकार: कांग्रेस में हार को लेकर आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. बृहस्पति सिंह से लेकर विनय जायसवाल तक टिकट वितरण और कांग्रेस प्रभारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. माना जा रहा है कि ये सिलसिला फिलहाल तो थमने वाला नहीं है.