रायपुर: छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन आंदोलन के 44 वें दिन धरना स्थल रायपुर में विद्युत संविदाकर्मी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए हैं. वे लगातार पावर कम्पनी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शन करके विद्युत संविदाकर्मी अपनी बात शासन तक पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शासन विद्युत संविदाकर्मियों की सुध नहीं ले रहा. शुक्रवार भूपेश बघेल के निवास पर संविदाकर्मी घेराव करने निकले थे. हालांकि स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि 10 मार्च से संविदा कर्मचारी अपनी 2 सूत्री मांग को लेकर राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन को जगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया. बावजूद इसके सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन ने अब तक संविदा कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ली है. शुक्रवार की दोपहर बाद संविदा कर्मचारियों ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल से रैली की शक्ल में ऊर्जा मंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव करने की कोशिश की. पुलिस ने सीएम हाउस से महज 200 मीटर की दूरी पर इन प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखा.
यह भी पढ़ें: रायपुर में विद्युत संविदाकर्मियों ने क्यों जल समाधि लेने की कोशिश की ?
विद्युत संविदाकर्मियों की 2 सूत्रीय मांग
- संविदाकर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित करें.
- विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद संविदा कर्मियों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए.