ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? जानिए एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट

Exit Poll Survey Report Of Chhattisgarh एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट आ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त देखने को मिल रही है. आइए एक नजर डालते हैं सर्वे रिपोर्टों पर.

Exit Poll Survey Report Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 8:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद गुरुवार को एक्जिट पोल के रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. हर राज्य में सर्वे रिपोर्ट चौंकाने वाला सामने आया है. बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां सत्तारूढ़ पार्टी यानी कि कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है. तीन सर्वेक्षण टीमों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत स्पष्ट की है.

आइए एक नजर डालते हैं सर्वे रिपोर्ट पर...

एबीपी सी वोटर का सर्वे: एबीपी सी वोटर की भविष्यवाणी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को इस बार के चुनाव में 41-53 सीटें जीतने के आसार हैं. वहीं, बीजेपी को 36-48 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना जताई है. ऐसे एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस वापस छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल का सर्वे: बात अगर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल के सर्वे रिपोर्ट की करें तो इनके मुताबिक कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, बीजेपी को 36-46 सीटें मिल सकती है. अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

चाणक्य का सर्वे: टुडेज चाणक्य के सर्वे रिपोर्ट की मानें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57-66 सीटें मिलेंगी. जबकि बीजेपी को 33-42 सीटें मिलने के आसार हैं. अन्य को 0-3 सीटें मिलेंगी.

इन तीनों सर्वे रिपोर्टों पर अगर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में वापस कांग्रेस की सरकार ही बनने के आसार है. हालांकि दो तीन सीटों का अंतर होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ है. पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ है. 3 दिसंबर को मतगणना है. इस बीच गुरुवार को एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट आ चुका है.

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 24 - टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल

  • BJP-33
  • INC-57
  • OTHERS -0

छत्तीसगढ़ के लिए TV 9 का एग्जिट पोल

  • BJP-35-45
  • INC-40-50
  • OTHERS-3

छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एग्जिट पोल

  • BJP- 30-40
  • INC- 46-56
  • OTHERS- 3-5

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 18 -जन का बात का एग्जिट पोल

  • BJP- 30
  • INC- 47
  • OTHERS- 3

मध्यप्रदेश के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP- 116
  • INC- 111
  • OTHERS- 3

राजस्थान के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP- 111
  • INC- 74
  • OTHERS- 14

तेलंगाना के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • INC- 56
  • BRS- 48
  • AIMIM- 5
पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा
पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर दावों की बौछार, बीजेपी को बदलाव पर भरोसा, कांग्रेस को दोबारा सत्ता की आस
मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, देखें किसे कितनी मिल रही सीटें

रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद गुरुवार को एक्जिट पोल के रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. हर राज्य में सर्वे रिपोर्ट चौंकाने वाला सामने आया है. बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां सत्तारूढ़ पार्टी यानी कि कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है. तीन सर्वेक्षण टीमों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत स्पष्ट की है.

आइए एक नजर डालते हैं सर्वे रिपोर्ट पर...

एबीपी सी वोटर का सर्वे: एबीपी सी वोटर की भविष्यवाणी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को इस बार के चुनाव में 41-53 सीटें जीतने के आसार हैं. वहीं, बीजेपी को 36-48 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना जताई है. ऐसे एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस वापस छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल का सर्वे: बात अगर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल के सर्वे रिपोर्ट की करें तो इनके मुताबिक कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, बीजेपी को 36-46 सीटें मिल सकती है. अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

चाणक्य का सर्वे: टुडेज चाणक्य के सर्वे रिपोर्ट की मानें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57-66 सीटें मिलेंगी. जबकि बीजेपी को 33-42 सीटें मिलने के आसार हैं. अन्य को 0-3 सीटें मिलेंगी.

इन तीनों सर्वे रिपोर्टों पर अगर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में वापस कांग्रेस की सरकार ही बनने के आसार है. हालांकि दो तीन सीटों का अंतर होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ है. पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ है. 3 दिसंबर को मतगणना है. इस बीच गुरुवार को एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट आ चुका है.

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 24 - टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल

  • BJP-33
  • INC-57
  • OTHERS -0

छत्तीसगढ़ के लिए TV 9 का एग्जिट पोल

  • BJP-35-45
  • INC-40-50
  • OTHERS-3

छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एग्जिट पोल

  • BJP- 30-40
  • INC- 46-56
  • OTHERS- 3-5

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 18 -जन का बात का एग्जिट पोल

  • BJP- 30
  • INC- 47
  • OTHERS- 3

मध्यप्रदेश के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP- 116
  • INC- 111
  • OTHERS- 3

राजस्थान के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP- 111
  • INC- 74
  • OTHERS- 14

तेलंगाना के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • INC- 56
  • BRS- 48
  • AIMIM- 5
पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा
पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर दावों की बौछार, बीजेपी को बदलाव पर भरोसा, कांग्रेस को दोबारा सत्ता की आस
मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, देखें किसे कितनी मिल रही सीटें
Last Updated : Nov 30, 2023, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.