रायपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ में 1458 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. पॉजिटिविटी दर 3.22 प्रतिशत है. यह रविवार के मुकाबले कम है. रविवार को पॉजिटिविटी दर 4.14 प्रतिशत थी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के पार : सोमवार को 10 जिलों में 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 53 हो गई है. धमतरी में 13 कोरोना मरीज एक दिन में मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है. राजनांदगांव में सोमवार को 8 कोरोना मरीज मिले. जिले में अब 13 एक्टिव मरीज है. महासुमंद, बेमेतरा, कांकेर, कोंडागांव और दुर्ग में सोमवार को 2-2 कोरोना मरीज मिले. बालोद और सरगुजा में एक-एक कोरोना मरीज मिला. छत्तीसगढ़ में टोटल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 155 है.
Coronavirus Update :एक और कोरोना लहर का इशारा करते आंकड़े!
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: प्रदेश के 13 जिलों कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में में कोरोना एक्टिव मरीज नहीं है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 47 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 11 लाख 77 हजार 995 हो गई है. अस्पताल से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 78 हजार 669 हैं. सोमवार को 5 मरीज होम आइसोलेशन से ठीक हुए. अब तक प्रदेश में कुल 11 लाख 63 हजार 693 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक 14 हजार 147 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.