रायपुर: छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. शनिवार को 6 हजार 385 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें मात्र 3 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की कुल एक्टिव मरीज 144 हो गये है. आज कोरोना पॉजिटिव दर 0.05 फीसद है. इसके अलावा कोरोना से प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने किया बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण, 97 लाख की लागत से दो कोर्ट बनकर तैयार
25 जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज
- दुर्ग
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- धमतरी
- बलौदाबाजार
- महासमुंद
- गरियाबंद
- रायगढ़
- कोरबा
- जांजगीर चांपा
- मुंगेली
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- जशपुर
- बस्तर
- कोंडागांव
- दंतेवाड़ा
- सुकमा
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर
प्रदेश के 3 जिलों में एक-एक संक्रमित मरीज
- राजनंदगांव
- रायपुर
- बिलासपुर