ETV Bharat / state

कोरोना केस में फिर से बढ़ोतरी, रायपुर में 119 नए संक्रमित मिले - 18+ का वैक्सीनेशन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-8
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 1:12 PM IST

13:11 June 08

सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण

सीतापुर ब्लॉक में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस या ( म्यूकोर माइकोसिस) के लक्षण दिखने के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.  बच्चे की आंखों में काले निशान (black marks in eyes) थे और आंखें काफी सूज गई. बच्चे की दोनों आंखे बंद हो गई थी. बाई आंख में भी काले धब्बे और सूजन आना शुरू हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे में ब्लैक फंगस की आशंका जताते हुए तुरंत बच्चे को परिजनों के साथ अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College Hospital) रेफर कर दिया. 

12:38 June 08

रायपुर हॉस्पिटल में 667 ICU बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25264 खाली बेड अवलेबल है. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31853  
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11199    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट8860
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16169 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट13810  
टोटल एचडीयू बेड  1615  
खाली एचडीयू बेड 1020 
टोटल आईसीयू बेड2817 
खाली आईसीयू बेड1491 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1088    
खाली वेंटिलेटर533 
टोटल बेड अवेलेबल25264

12:23 June 08

भारत में कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-8
वैक्सीनेशन करवाते हुए सेल्फी

देश में कोरोना के सोमवार को 86,498 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हो गई है. 2,123 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. 1,82,282 लोग डिस्चार्ज हुए है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.

07:13 June 08

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-8
वैकसीनेशन

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण जारी है. 7 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 32 हजार 227 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 1052, BPL के 10287, APL के 19881, फ्रंटलाइन वर्कर के 1007 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 7 जून तक इस आयु वर्ग के कुल 8 लाख 31 हजार 281 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है.

06:15 June 08

corona live update

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-8
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 7 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत है. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 96 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. सोमवार को प्रदेश में रविवार के मुकाबले फिर से ज्यादा केस आए. 1285 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 26 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हुई है. इस दिन प्रदेश में 49,509 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 3119 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायगढ़ में 5 मरीजों की मौत हुई. सोमवार को रायपुर में फिर से कोरोना केस बढ़े. 119 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 

13:11 June 08

सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण

सीतापुर ब्लॉक में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस या ( म्यूकोर माइकोसिस) के लक्षण दिखने के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.  बच्चे की आंखों में काले निशान (black marks in eyes) थे और आंखें काफी सूज गई. बच्चे की दोनों आंखे बंद हो गई थी. बाई आंख में भी काले धब्बे और सूजन आना शुरू हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे में ब्लैक फंगस की आशंका जताते हुए तुरंत बच्चे को परिजनों के साथ अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College Hospital) रेफर कर दिया. 

12:38 June 08

रायपुर हॉस्पिटल में 667 ICU बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25264 खाली बेड अवलेबल है. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31853  
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11199    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट8860
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16169 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट13810  
टोटल एचडीयू बेड  1615  
खाली एचडीयू बेड 1020 
टोटल आईसीयू बेड2817 
खाली आईसीयू बेड1491 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1088    
खाली वेंटिलेटर533 
टोटल बेड अवेलेबल25264

12:23 June 08

भारत में कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-8
वैक्सीनेशन करवाते हुए सेल्फी

देश में कोरोना के सोमवार को 86,498 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हो गई है. 2,123 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. 1,82,282 लोग डिस्चार्ज हुए है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.

07:13 June 08

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-8
वैकसीनेशन

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण जारी है. 7 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 32 हजार 227 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 1052, BPL के 10287, APL के 19881, फ्रंटलाइन वर्कर के 1007 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 7 जून तक इस आयु वर्ग के कुल 8 लाख 31 हजार 281 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है.

06:15 June 08

corona live update

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-8
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 7 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत है. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 96 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. सोमवार को प्रदेश में रविवार के मुकाबले फिर से ज्यादा केस आए. 1285 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 26 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हुई है. इस दिन प्रदेश में 49,509 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 3119 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायगढ़ में 5 मरीजों की मौत हुई. सोमवार को रायपुर में फिर से कोरोना केस बढ़े. 119 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 

Last Updated : Jun 8, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.