- रायपुर: ब्लैक फंगस से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीपी सोनकर की मौत.
- कोरोना के बाद आए थे ब्लैक फंगस की चपेट में.
- रायपुर के मेकहारा में चल रहा था इलाज.
- ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान.
- पुलिस कल्याण विभाग में थे बीपी सोनकर.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत - कोविड19
11:50 June 03
रायपुर में ब्लैक फंगस से मेडिकल ऑफिसर की मौत
11:45 June 03
रायपुर हॉस्पिटल में 670 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32466 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11319 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 8942 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16592 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13899 |
टोटल एचडीयू बेड | 1634 |
खाली एचडीयू बेड | 970 |
टोटल आईसीयू बेड | 2866 |
खाली आईसीयू बेड | 1398 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1093 |
खाली वेंटिलेटर | 416 |
टोटल बेड अवेलेबल | 24814 |
11:29 June 03
भारत में कोरोना के मामले
भारत में बुधवार को कोविड 19 के 1,34,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हो गई है. 2,887 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 3 लाख 37 हजार 989 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 2 लाख से ज्यादा लोग बीते कल डिस्चार्ज हुए. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है.
06:08 June 03
corona live update
रायपुर: लॉकडाउन (lockdown) के असर के कारण ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 2 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.2 प्रतिशत रही. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत हो गई है. बुधवार को प्रदेश में 1 हजार 792 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को प्रदेश में 55,175 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. बुधवार को 3244 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायगढ़ में कोरोना से सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई. 133 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. सबसे ज्यादा जांजगीर चांपा में 166 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. रायपुर में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 1792 नए कोरोना मरीज, 40 की मौत
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 1 जून तक इस आयु वर्ग के 70 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. 2 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 1685 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 133 , BPL के 776, APL के 690, फ्रंटलाइन वर्कर के 86 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 1 जून तक कोरोना के लक्ष्ण वाले 8 लाख 68 हजार 727 लोगों को कोरोना दवा किट बांटा जा चुका है.
corona vaccine: 45+ वाले आ नहीं रहे, 18+ वाले लौट जा रहे, अलग-अलग नीति खत्म करे केंद्र: टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की किल्लत
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, केंद्र सरकार प्रदेश को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. जिसके कारण 18 से अधिक उम्र के वालों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त है, लेकिन इस वर्ग के लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, केंद्र सरकार को 18 + और 45 + के लिए बनी अलग-अलग नीति अब खत्म कर देनी चाहिए.
11:50 June 03
रायपुर में ब्लैक फंगस से मेडिकल ऑफिसर की मौत
- रायपुर: ब्लैक फंगस से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीपी सोनकर की मौत.
- कोरोना के बाद आए थे ब्लैक फंगस की चपेट में.
- रायपुर के मेकहारा में चल रहा था इलाज.
- ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान.
- पुलिस कल्याण विभाग में थे बीपी सोनकर.
11:45 June 03
रायपुर हॉस्पिटल में 670 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32466 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11319 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 8942 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16592 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13899 |
टोटल एचडीयू बेड | 1634 |
खाली एचडीयू बेड | 970 |
टोटल आईसीयू बेड | 2866 |
खाली आईसीयू बेड | 1398 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1093 |
खाली वेंटिलेटर | 416 |
टोटल बेड अवेलेबल | 24814 |
11:29 June 03
भारत में कोरोना के मामले
भारत में बुधवार को कोविड 19 के 1,34,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हो गई है. 2,887 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 3 लाख 37 हजार 989 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 2 लाख से ज्यादा लोग बीते कल डिस्चार्ज हुए. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है.
06:08 June 03
corona live update
रायपुर: लॉकडाउन (lockdown) के असर के कारण ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 2 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.2 प्रतिशत रही. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत हो गई है. बुधवार को प्रदेश में 1 हजार 792 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को प्रदेश में 55,175 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. बुधवार को 3244 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायगढ़ में कोरोना से सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई. 133 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. सबसे ज्यादा जांजगीर चांपा में 166 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. रायपुर में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 1792 नए कोरोना मरीज, 40 की मौत
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 1 जून तक इस आयु वर्ग के 70 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. 2 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 1685 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 133 , BPL के 776, APL के 690, फ्रंटलाइन वर्कर के 86 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 1 जून तक कोरोना के लक्ष्ण वाले 8 लाख 68 हजार 727 लोगों को कोरोना दवा किट बांटा जा चुका है.
corona vaccine: 45+ वाले आ नहीं रहे, 18+ वाले लौट जा रहे, अलग-अलग नीति खत्म करे केंद्र: टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की किल्लत
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, केंद्र सरकार प्रदेश को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. जिसके कारण 18 से अधिक उम्र के वालों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त है, लेकिन इस वर्ग के लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, केंद्र सरकार को 18 + और 45 + के लिए बनी अलग-अलग नीति अब खत्म कर देनी चाहिए.