ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत - छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-1
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:14 AM IST

09:11 June 01

कोरबा की बुजुर्ग में ब्लैक फंगस, सिम्स में भर्ती

कोरबा में रहने वाली 61 वर्षीय बुजुर्ग को नाक के पास कई दिनों से दर्द था. जानकारी के अभाव में बुजुर्ग उसे मामूली दर्द समझ रही थी. लेकिन कुछ दिन बाद चेहरे में सूजन हो जाने के कारण दर्द बढ़ता गया. दर्द बढ़ता देख जब उसने डॉक्टर से अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह ब्लैक फंगस का शिकार हो गई है. डॉक्टर के बताने पर कोरबा से तत्काल उसे सिम्स रेफर किया गया.

06:54 June 01

छत्तीसगढ़ अनलॉक लेकिन रायगढ़, जांजगीर चांपा, सूरजपुर, कांकेर में लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-1
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत रही. प्रदेश में 58 हजार 445 लोगों का कोरोना  (corona) टेस्ट किया गया. जिसमें 2163 कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की पुष्टि हुई. 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. सबसे ज्यादा मौतें जांजगीर चांपा में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायगढ़ में 4 लोगों की मौत हुई.

तारीख जांजगीर में कोरोना संक्रमण मौतें रायगढ़ में कोरोना संक्रमणमौतें
31 मई11981604
30 मई10081316
29 मई162915413
28 मई15551689
27 मई1681517511
26 मई178221611
25 मई234423812
24 मई22763579
23 मई22592168
22 मई315828316
21 मई318635813
20 मई2901339215
19 मई3631244117
18 मई450144177

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट

प्रदेश के कई जिलों में अनलॉक हो चुका है. लेकिन कई जिलों में कोरोना संक्रमण अभी भी काबू में नहीं है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम नहीं होने के बाद रायगढ़, जांजगीर चांपा, सूरजपुर, कांकेर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. आज से प्रदेश में बार, होटल और क्लब भी खोले जा रहे हैं. रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा. 

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 2163 नए कोरोना मरीज, 32 की मौत

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 31 मई रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 3036 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 275 , BPL के 1510, APL के 1198, फ्रंटलाइन वर्कर के 53 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 

छत्तीसगढ़ ब्लैक फंगस अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते नजर आ रहे हैं. लेकिन ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (black fungus in chhattisgarh) मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा जारी है. ब्लैक फंगस धीरे-धीरे सभी जिलों में फैल रहा है. बलरामपुर में सोमवार को ब्लैक फंगस का एक और नया मरीज मिला है. जिसका इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College Hospital) में चल रहा है. जिले में दो लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में 30 मई तक ब्लैक फंगस के 167 मरीज है. 53 मरीजों के ऑपरेशन अभी तक किए जा चुके हैं.रायपुर एम्स में 138 ब्लैक फंगस के मरीज हैं. 45 लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है. प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है. ब्लैक फंगस की दवाइयां भी मरीजों को अस्पताल से ही दी जा रही है. 

09:11 June 01

कोरबा की बुजुर्ग में ब्लैक फंगस, सिम्स में भर्ती

कोरबा में रहने वाली 61 वर्षीय बुजुर्ग को नाक के पास कई दिनों से दर्द था. जानकारी के अभाव में बुजुर्ग उसे मामूली दर्द समझ रही थी. लेकिन कुछ दिन बाद चेहरे में सूजन हो जाने के कारण दर्द बढ़ता गया. दर्द बढ़ता देख जब उसने डॉक्टर से अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह ब्लैक फंगस का शिकार हो गई है. डॉक्टर के बताने पर कोरबा से तत्काल उसे सिम्स रेफर किया गया.

06:54 June 01

छत्तीसगढ़ अनलॉक लेकिन रायगढ़, जांजगीर चांपा, सूरजपुर, कांकेर में लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-1
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत रही. प्रदेश में 58 हजार 445 लोगों का कोरोना  (corona) टेस्ट किया गया. जिसमें 2163 कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की पुष्टि हुई. 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. सबसे ज्यादा मौतें जांजगीर चांपा में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायगढ़ में 4 लोगों की मौत हुई.

तारीख जांजगीर में कोरोना संक्रमण मौतें रायगढ़ में कोरोना संक्रमणमौतें
31 मई11981604
30 मई10081316
29 मई162915413
28 मई15551689
27 मई1681517511
26 मई178221611
25 मई234423812
24 मई22763579
23 मई22592168
22 मई315828316
21 मई318635813
20 मई2901339215
19 मई3631244117
18 मई450144177

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट

प्रदेश के कई जिलों में अनलॉक हो चुका है. लेकिन कई जिलों में कोरोना संक्रमण अभी भी काबू में नहीं है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम नहीं होने के बाद रायगढ़, जांजगीर चांपा, सूरजपुर, कांकेर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. आज से प्रदेश में बार, होटल और क्लब भी खोले जा रहे हैं. रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा. 

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 2163 नए कोरोना मरीज, 32 की मौत

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 31 मई रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 3036 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 275 , BPL के 1510, APL के 1198, फ्रंटलाइन वर्कर के 53 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 

छत्तीसगढ़ ब्लैक फंगस अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते नजर आ रहे हैं. लेकिन ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (black fungus in chhattisgarh) मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा जारी है. ब्लैक फंगस धीरे-धीरे सभी जिलों में फैल रहा है. बलरामपुर में सोमवार को ब्लैक फंगस का एक और नया मरीज मिला है. जिसका इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College Hospital) में चल रहा है. जिले में दो लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में 30 मई तक ब्लैक फंगस के 167 मरीज है. 53 मरीजों के ऑपरेशन अभी तक किए जा चुके हैं.रायपुर एम्स में 138 ब्लैक फंगस के मरीज हैं. 45 लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है. प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है. ब्लैक फंगस की दवाइयां भी मरीजों को अस्पताल से ही दी जा रही है. 

Last Updated : Jun 1, 2021, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.