ETV Bharat / state

अनलॉक छत्तीसगढ़ के लिए प्रक्रितया तेज, सावधानियां बरतने की अपील - बलौदाबाजार ब्लैक फंगस अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-26may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 26, 2021, 6:55 AM IST

Updated : May 26, 2021, 7:36 PM IST

19:33 May 26

सरगुजा में अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

सरगुजा: सरगुजा जिला भी अनलॉक हो गया है. हालांकि कुछ विशेष गतिविधियों को अभी बंद रखा गया है. इसमें सिनेमा हॉल, थियेटर, रैली-जुलूस, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल पर रोक रहेगा. इसके अलावा जिले में सभी गतिविधियों को शाम 6 बजे तक संचालित करने की अनुमतदि दे दी गई है. सरगुजा में सभी व्यवसायिक दुकानें और संस्था शाम 6 बजे तक खुलेगी.   

16:53 May 26

कोरबा में अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

कोरबा: छत्तीसगढ़ में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में कोरबा भी अनलॉक हो गया है. हालांकि कुछ विशेष गतिविधियों को अभी बंद रखा गया है. इसमें सिनेमा हॉल, थियेटर, रैली-जुलूस, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल पर रोक रहेगा. इसके अलावा जिले में सभी गतिविधियों को शाम 6 बजे तक संचालित करने की अनुमतदि दे दी गई है. कोरबा में सभी व्यवसायिक दुकानें और संस्था शाम 6 बजे तक खुलेगी.  

10:17 May 26

रायपुर के मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट ने बनाया एंटीबॉडी जांच किट

राजधानी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट के रिसर्चर्स ने एंटीबॉडी जांच किट बनाई है.  ये किट कोरोना के विरुद्ध शरीर में बनने वाले एंटीबॉडीज का पता आसानी से लगा लेगी. जल्द ही इसे बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. 

09:31 May 26

बलौदाबाजार ब्लैक फंगस अपडेट

बलौदाबाजार: जिले में ब्लैक फंगस के 4 मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों का रायपुर में इलाज चल रहा है. 

06:08 May 26

31 मई के बाद छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, कई जिले हुए अनलॉक

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-26may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 25 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.8 प्रतिशत रही. मंगलवार को प्रदेश में 3 हजार 506 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 77 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जशपुर जिले में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई. सबसे ज्यादा रायगढ़ में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि रायपुर में 7 और दुर्ग में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में 72,031 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

रायगढ़ में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर

तारीख कोरोना संक्रमण मौतें 
25 मई23812
24 मई3579
23 मई2168
22 मई28316
21 मई35813
20 मई39215
19 मई44117
18 मई4177
17 मई49912
16 मई34116
15 मई61714

सभी जिलों में बढ़ी रिकवरी दर

प्रदेश के सभी जिलों में रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है. जो काफी राहत देने वाली बात है. प्रदेश के सभी जिलों में लगाए गए लॉकडाउन का काफी असर हुआ है. 

अनलॉक छत्तीसगढ़: 31 मई के बाद इन जिलों में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, दुकानें खोलने की अनुमति

31 मई के बाद छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन 

लॉकडाउन का असर प्रदेश में नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आई है. इसी के साथ मौतें भी कम हो रही है. प्रदेश में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सरकार ने ऐसे जिलों में शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है, जहां संक्रमण दर 8 फीसदी से कम है. इसके अलावा 31 मई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को भी नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

राजधानी रायपुर के अलावा इन जिलों में भी अनलॉक

  • सुकमा में अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें.
  • बेमेतरा में भी लॉकडाउन के आदेश में बदलाव, अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें.
  • बिलासपुर में बुधवार से सभी दुकानों और बाजारों को खोलने की छूट, शाम 6 बजे तक होगा बाजार का संचालन.
  • दुर्ग में बुधवार से सभी दुकानें, बाजारों और व्यावसायिक संस्थानों को खोलने की छूट , दुर्ग में शराब दुकानें रात 8 बजे तक होंगी संचालित.
  • मुंगेली में अनलॉक के आदेश जारी
  • बलौदाबाजार में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सशर्त खुल रही दुकानें
  • जशपुर में शर्तों के साथ दोपहर 2 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 201 केंद्रों में किया जा रहा है. मंगलवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 10 हजार 119 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 506, BPL के 2831, APL के 5831, फ्रंटलाइन वर्कर के 951 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 

19:33 May 26

सरगुजा में अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

सरगुजा: सरगुजा जिला भी अनलॉक हो गया है. हालांकि कुछ विशेष गतिविधियों को अभी बंद रखा गया है. इसमें सिनेमा हॉल, थियेटर, रैली-जुलूस, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल पर रोक रहेगा. इसके अलावा जिले में सभी गतिविधियों को शाम 6 बजे तक संचालित करने की अनुमतदि दे दी गई है. सरगुजा में सभी व्यवसायिक दुकानें और संस्था शाम 6 बजे तक खुलेगी.   

16:53 May 26

कोरबा में अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

कोरबा: छत्तीसगढ़ में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में कोरबा भी अनलॉक हो गया है. हालांकि कुछ विशेष गतिविधियों को अभी बंद रखा गया है. इसमें सिनेमा हॉल, थियेटर, रैली-जुलूस, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल पर रोक रहेगा. इसके अलावा जिले में सभी गतिविधियों को शाम 6 बजे तक संचालित करने की अनुमतदि दे दी गई है. कोरबा में सभी व्यवसायिक दुकानें और संस्था शाम 6 बजे तक खुलेगी.  

10:17 May 26

रायपुर के मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट ने बनाया एंटीबॉडी जांच किट

राजधानी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट के रिसर्चर्स ने एंटीबॉडी जांच किट बनाई है.  ये किट कोरोना के विरुद्ध शरीर में बनने वाले एंटीबॉडीज का पता आसानी से लगा लेगी. जल्द ही इसे बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. 

09:31 May 26

बलौदाबाजार ब्लैक फंगस अपडेट

बलौदाबाजार: जिले में ब्लैक फंगस के 4 मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों का रायपुर में इलाज चल रहा है. 

06:08 May 26

31 मई के बाद छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, कई जिले हुए अनलॉक

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-26may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 25 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.8 प्रतिशत रही. मंगलवार को प्रदेश में 3 हजार 506 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 77 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जशपुर जिले में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई. सबसे ज्यादा रायगढ़ में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि रायपुर में 7 और दुर्ग में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में 72,031 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

रायगढ़ में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर

तारीख कोरोना संक्रमण मौतें 
25 मई23812
24 मई3579
23 मई2168
22 मई28316
21 मई35813
20 मई39215
19 मई44117
18 मई4177
17 मई49912
16 मई34116
15 मई61714

सभी जिलों में बढ़ी रिकवरी दर

प्रदेश के सभी जिलों में रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है. जो काफी राहत देने वाली बात है. प्रदेश के सभी जिलों में लगाए गए लॉकडाउन का काफी असर हुआ है. 

अनलॉक छत्तीसगढ़: 31 मई के बाद इन जिलों में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, दुकानें खोलने की अनुमति

31 मई के बाद छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन 

लॉकडाउन का असर प्रदेश में नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आई है. इसी के साथ मौतें भी कम हो रही है. प्रदेश में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सरकार ने ऐसे जिलों में शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है, जहां संक्रमण दर 8 फीसदी से कम है. इसके अलावा 31 मई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को भी नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

राजधानी रायपुर के अलावा इन जिलों में भी अनलॉक

  • सुकमा में अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें.
  • बेमेतरा में भी लॉकडाउन के आदेश में बदलाव, अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें.
  • बिलासपुर में बुधवार से सभी दुकानों और बाजारों को खोलने की छूट, शाम 6 बजे तक होगा बाजार का संचालन.
  • दुर्ग में बुधवार से सभी दुकानें, बाजारों और व्यावसायिक संस्थानों को खोलने की छूट , दुर्ग में शराब दुकानें रात 8 बजे तक होंगी संचालित.
  • मुंगेली में अनलॉक के आदेश जारी
  • बलौदाबाजार में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सशर्त खुल रही दुकानें
  • जशपुर में शर्तों के साथ दोपहर 2 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 201 केंद्रों में किया जा रहा है. मंगलवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 10 हजार 119 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 506, BPL के 2831, APL के 5831, फ्रंटलाइन वर्कर के 951 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 

Last Updated : May 26, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.