ETV Bharat / state

Ram Mandir Scam: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का वार, 'रामलाल वो आ गए, जमीन बेचकर खा गए'

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 5:29 PM IST

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमीन खरीद में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा है (Ram Mandir). अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडेय (Pawan Pandey) ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसपर अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि 'रामलला'.

Model of Ram temple in Ayodhya
अयोध्या में राम मंदिर का मॉडल

रायपुर: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमीन खरीद का मामला विवादों में आ गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जमीन खरीद में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडेय (Former MLA Pawan Pandey) ने भी अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Chhattisgarh congress) ने भी इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस भी इस मुद्दे पर भाजपा पर 'राम' के नाम पर घोटाले का आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि भगवान राम के नाम पर दान लेकर घोटाला किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि 'रामलला वो आ गए, जमीन बेचकर खा गए' और 'भाजपा मतलब भ्रष्टाचार'.

  • रामलला वो आ गए,
    जमीन बेचकर खा गए

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट-

  • भाजपा मतलब भ्रष्टाचार

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई भूमि में भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है. प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि भक्तों के दान का दुरुपयोग पाप और उनकी आस्था का अपमान है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया. उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है.' उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'न, लेन-देन का खेल तो संघी खेलते हैं. हमारा तो सिर्फ दाता है भगवान.

allegation on Sangh
संघ पर आरोप

श्रीराम मंदिर के लिए अनाधिकृत व्यक्ति नहीं ले सकते चंदा: सीएम बघेल

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने क्या कहा ?

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहा कि 'मैं ऐसे आरोपों से नहीं डरता, हम पर तो महात्मा गांधी की हत्या का भी आरोप लगा है. जमीन खरीद को लेकर जो भी बातें कही जा रही हैं मैं उसकी स्टडी करूंगा.' इससे पहले उन्होंने कहा कि यह आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अब तक जितनी जमीनें खरीदी हैं, सभी खुले बाजार भाव से काफी कम कीमत पर खरीदी गई हैं.

महासचिव चंपत राय की सफाई

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के क्रय-विक्रय का यह कार्य आपस के संवाद व परस्पर पूर्ण सहमति के आधार पर किया जा रहा है. सहमित के बाद सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होते हैं. सभी प्रकार के कोर्ट फीस व स्टैम्प पेपर की खरीदारी ऑनलाइन की जा रही है. सहमति पत्र के आधार पर भूमि की खरीदारी की जा रही है. उसी के अनुसार संपूर्ण मूल्य विक्रेता के खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित किया जाता है. चंपत राय ने कहा कि जिस भूखंड को लेकर बयानबाजी की जा रही है, वह भूखंड रेलवे स्टेशन के पास बहुत प्रमुख स्थान है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अभी तक जितनी भी जमीन क्रय की है, वह खुले बाजार की कीमत से बहुत कम मूल्य पर खरीदी गई है.

रायपुर: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमीन खरीद का मामला विवादों में आ गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जमीन खरीद में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडेय (Former MLA Pawan Pandey) ने भी अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Chhattisgarh congress) ने भी इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस भी इस मुद्दे पर भाजपा पर 'राम' के नाम पर घोटाले का आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि भगवान राम के नाम पर दान लेकर घोटाला किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि 'रामलला वो आ गए, जमीन बेचकर खा गए' और 'भाजपा मतलब भ्रष्टाचार'.

  • रामलला वो आ गए,
    जमीन बेचकर खा गए

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट-

  • भाजपा मतलब भ्रष्टाचार

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई भूमि में भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है. प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि भक्तों के दान का दुरुपयोग पाप और उनकी आस्था का अपमान है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया. उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है.' उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'न, लेन-देन का खेल तो संघी खेलते हैं. हमारा तो सिर्फ दाता है भगवान.

allegation on Sangh
संघ पर आरोप

श्रीराम मंदिर के लिए अनाधिकृत व्यक्ति नहीं ले सकते चंदा: सीएम बघेल

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने क्या कहा ?

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहा कि 'मैं ऐसे आरोपों से नहीं डरता, हम पर तो महात्मा गांधी की हत्या का भी आरोप लगा है. जमीन खरीद को लेकर जो भी बातें कही जा रही हैं मैं उसकी स्टडी करूंगा.' इससे पहले उन्होंने कहा कि यह आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अब तक जितनी जमीनें खरीदी हैं, सभी खुले बाजार भाव से काफी कम कीमत पर खरीदी गई हैं.

महासचिव चंपत राय की सफाई

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के क्रय-विक्रय का यह कार्य आपस के संवाद व परस्पर पूर्ण सहमति के आधार पर किया जा रहा है. सहमित के बाद सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होते हैं. सभी प्रकार के कोर्ट फीस व स्टैम्प पेपर की खरीदारी ऑनलाइन की जा रही है. सहमति पत्र के आधार पर भूमि की खरीदारी की जा रही है. उसी के अनुसार संपूर्ण मूल्य विक्रेता के खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित किया जाता है. चंपत राय ने कहा कि जिस भूखंड को लेकर बयानबाजी की जा रही है, वह भूखंड रेलवे स्टेशन के पास बहुत प्रमुख स्थान है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अभी तक जितनी भी जमीन क्रय की है, वह खुले बाजार की कीमत से बहुत कम मूल्य पर खरीदी गई है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.