रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत वर्चुअली की.इस मौके पर छत्तीसगढ़ में इस यात्रा की शुरुआत सीएम विष्णुदेव साय ने की. विष्णुदेव साय इस वर्चुअली लोगों से जुड़े.इस दौरान विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश का विकास करने के लिए एक साथ कई सारी योजनाएं लाई हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य इन्हीं योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है. हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं कि यह यात्रा हमारे प्रदेश में भी प्रभावी तरीके से संचालित होगी.
पीएम मोदी गरीबों के लिए बनाते हैं योजनाएं : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है. हमारे प्रधानमंत्री जनहित में योजनाएं बनाते हैं. साथ ही योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे ये भी सुनिश्चित करते हैं. गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार समर्पित होकर काम करती है. प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय भी देश के नागरिकों की रक्षा की. प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसी महामारी को खत्म कर पूरे विश्व को संदेश दिया.कोविड के दो टीके बनाए और दूसरे देशों को भी दिए. गरीब कल्याण योजना की अवधि भी प्रधानमंत्री ने बढ़ाई है. जिसके तहत गरीब कल्याण अन्न योजना में 80 करोड़ जनता को 5 किलो अतिरिक्त चावल प्रदान दिया जा रहा है.
मोदी की गारंटी में हर वर्ग का ख्याल : विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में हर वर्ग के लिए चिंता है. हर वर्ग के सरोकार हैं. छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरी होंगी. शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि 18 लाख लोगों को आवास मिलेगा. आपके आशीर्वाद से हम मोदी की गारंटी प्रदेश में पूरा करेंगे. इस दौरान साय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से शुरु होकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी.सभी से आग्रह है कि हितग्राहियों के फार्म भरवा कर योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद की.वहीं रायपुर के अलावा बेमेतरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया.जिसमें जिले के विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक अफसरों ने शिरकत की.
बेमेतरा में भी विकसित भारत योजना को किया गया लॉन्च: ग्राम पंचायत जेवरी में विकसित भारत योजना को लॉन्च किया गया. बेमेतरा के नवनिर्वाचित विधायक दिपेश साहू और कलेक्टर पीएस एल्मा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो 26 जनवरी तक जिले के विभिन्न गांवों में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी देगी
जेवरी में संकल्प यात्रा कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगायी थी. जहां स्वास्थ्य विभाग के लगे स्टॉल में कुल 99 लोगों का फ्री में हेल्थ चेकअप किया गया और इलाज किया गया.
सरगुजा संभाग में भी विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ : 16 दिसम्बर 2023 से लेकर 26 जनवरी 2024 तक चलने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में हुई. मनेंद्रगढ़ के हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा, भरतपुर के स्टेडियम ग्राउंड जनकपुर और खड़गवां के खेल मैदान जनपद कार्यालय के सामने कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की शुरुआत की.वहीं विष्णुदेव साय ने भी इस दौरान वर्चुअली संवाद किया.
जशपुर जिले में दौड़ेंगी पांच वैन : विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले को पांच वैन मिले हैं. 16 दिसंबर को प्रथम चरण में जशपुर ब्लॉक के ग्राम आरा, कुनकुरी ब्लॉक में ग्राम ढोड़ीडंड , फरसाबहार के केरसाई, पत्थलगांव के ग्राम शिवपुर और बगीचा ब्लॉक में ग्राम दुर्गा पारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ. बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुर्गापारा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की मुख्य अतिथि जशपुर विधायक रायमुनी थी. संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना सहित अन्य योजना का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा में छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा.