रायपुर: दंतेवाड़ा में दिवंगत विधायक भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए घटना पर दुख जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को लेकर अपना का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि, उन्होंने कभी भी नक्सलियों से बातचीत की बात नहीं कही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, उन्होंने सरकार बनने के बाद बस्तर के आम लोगों और पत्रकारों के साथ बुद्धिजीवियों से बात करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि, नक्सलियों की ऐसी करतूतों से आम लोगों को नहीं डरना चाहिये. उन्होंने कहा कि, बस्तर के लोग निर्भिक होकर मतदान करें, उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी को भी नक्सली नुकसान नहीं पहुंचा सकते.
रायपुर में मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे. सीएम ने बीजेपी की जांच की मांग के सवाल पर कहा कि, अभी तक उनसे इस मामले में आधिकारिक रूप से किसी ने कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी के नेता कोई अलग जांच की मांग करते हैं तो उनकी बात सुनी जाएगी. सीएम बघेल ने धरमलाल के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि, अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे सरकार के दें, मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, नेता विपक्ष धरमलाल कौशिक ने मामले में राजिश का आरोप लगाया था.