हैदराबाद/रायपुर: छत्तीसगढ़ में दोनों फेज की वोटिंग हो चुकी है. अब सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के लिए दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं. इस बार सीएम भूपेश बघेल ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया. तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है, लिहाजा यहां चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियों की तरफ से चुनाव प्रचार यहां अंतिम दौर में है. कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है. सीएम भूपेश बघेल को तेलंगाना के करीमनगर और सिकंदराबाद में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई थी. यहां सीएम ने चुनावी रैली को संबोधित किया.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा वापसी का दावा किया: करीमनगर में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. कांग्रेस सरकार ने दी गई सभी गारंटी पूरी की है.
"छत्तीसगढ़ में हमने सभी गारंटी पूरी की, इसलिए, कांग्रेस एक बार फिर तीन-चौथाई बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पर विश्वास करें...आपने केसीआर को बहुत देखा है. उन पर विश्वास करें जिन्होंने तेलंगाना राज्य बनाया,आप कांग्रेस को विजयी बनाएं और आप खुद को मजबूत महसूस करेंगे": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
बीआरएस पर सीएम बघेल का हमला: सीएम भूपेश बघेल ने बीआरएस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि" मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार के पास 17 विभाग हैं.तेलंगाना पर 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, अगर लोगों ने मौजूदा सरकार को नहीं बदला तो कर्ज 10 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा."
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि" तेलंगाना में भाजपा अपने दो "बच्चों" के भविष्य को लेकर चिंतित है और राज्य में कांग्रेस की अद्भुत लहर चल रही है. जनता कहती है कि लुटेरों ने जो भी लूटा है उसका बदला लिया जाएगा. कांग्रेस यहां भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है"
-
तेलंगाना में भाजपा अपने दोनों “बच्चों” के भविष्य को लेकर चिंतित है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस की यहाँ गजब लहर चल रही है. जनता का कहना है कि लुटेरों ने जितना लूटा है सबका बदला लिया जाएगा.
कांग्रेस यहाँ पर भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है.
आज तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित आमसभा को संबोधित… pic.twitter.com/F3NvdBhHMK
">तेलंगाना में भाजपा अपने दोनों “बच्चों” के भविष्य को लेकर चिंतित है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2023
कांग्रेस की यहाँ गजब लहर चल रही है. जनता का कहना है कि लुटेरों ने जितना लूटा है सबका बदला लिया जाएगा.
कांग्रेस यहाँ पर भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है.
आज तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित आमसभा को संबोधित… pic.twitter.com/F3NvdBhHMKतेलंगाना में भाजपा अपने दोनों “बच्चों” के भविष्य को लेकर चिंतित है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2023
कांग्रेस की यहाँ गजब लहर चल रही है. जनता का कहना है कि लुटेरों ने जितना लूटा है सबका बदला लिया जाएगा.
कांग्रेस यहाँ पर भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है.
आज तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित आमसभा को संबोधित… pic.twitter.com/F3NvdBhHMK
इस तरह सीएम भूपेश बघेल ने लगातार तेलंगाना की टक्कर में भी कांग्रेस को लेकर कई बड़े दावे किए. 30 नवंबर को वोटिंग है उसके बाद तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. अब देखना होगा कि इस बार जनता तेलंगाना में किसे चुनती है.