ETV Bharat / state

रवीना टंडन,फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ रायपुर थाने में मामला दर्ज

टीवी शो में अभिनेत्रियों द्वारा धार्मिक शब्द का मजाक उड़ाने को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम ने विरोध जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Chhattisgarh Christian Forum complained for making fun of religious words
गुस्से में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 5:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम ने रविवार को मोवा थाना पंडरी में धर्म ग्रंथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. कॉमेडियन भारती सिंह, रवीना टंडन और फराह खान ने एक टीवी शो में मसीही पवित्र शब्द पर विवादित टिप्पणी की थी. जिससे ईसाई समाज गुस्से में आ गया.

गुस्से में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम

छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने ETV भारत को बताया कि 'किसी भी धर्म को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है. वीडियो के द्वारा हमारे संवैधानिक संरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया है. समाज को अपमानित कर देश की मुख्यधारा से अलग करने की कोशिश की है'.

ये सोची-समझी साजिश है: पन्नालाल
पन्नालाल ने बताया कि समाज के विरुद्ध अन्य समाजों में नफरत पैदा हो रही है. सोची-समझी नीति के तहत लोगों के समूह ने मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया है. वीडियो का प्रसारण षडयंत्र पूर्वक किया गया है.

शासन से जांच की मांग
पन्नालाला ने कहा कि हालेलुयाह शब्द मसीहियों के लिए बहुत पवित्र है. इस पर छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष ने शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और जांच की मांग की है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम ने रविवार को मोवा थाना पंडरी में धर्म ग्रंथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. कॉमेडियन भारती सिंह, रवीना टंडन और फराह खान ने एक टीवी शो में मसीही पवित्र शब्द पर विवादित टिप्पणी की थी. जिससे ईसाई समाज गुस्से में आ गया.

गुस्से में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम

छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने ETV भारत को बताया कि 'किसी भी धर्म को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है. वीडियो के द्वारा हमारे संवैधानिक संरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया है. समाज को अपमानित कर देश की मुख्यधारा से अलग करने की कोशिश की है'.

ये सोची-समझी साजिश है: पन्नालाल
पन्नालाल ने बताया कि समाज के विरुद्ध अन्य समाजों में नफरत पैदा हो रही है. सोची-समझी नीति के तहत लोगों के समूह ने मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया है. वीडियो का प्रसारण षडयंत्र पूर्वक किया गया है.

शासन से जांच की मांग
पन्नालाला ने कहा कि हालेलुयाह शब्द मसीहियों के लिए बहुत पवित्र है. इस पर छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष ने शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और जांच की मांग की है.

Intro: रायपुर छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम ने कल मोवा थाना पंडरी में बाइबिल धर्म ग्रंथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई हास्य कलाकार भारतीय सिंह रवीना टंडन फरहा खान फ्लिपकार्ट चैनल एवं अन्य ने मसीही पवित्र शब्द को गाली एवं यौन क्रिया की तुलना की है जिससे मसीही समाज आक्रोशित नजर आया


Body:मसीही समाज के धार्मिक भावनाएं आहत हुई है छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने ईटीवी भारत को बताया कि किसी भी धर्म को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है वीडियो के द्वारा हमारे संवैधानिक संरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया है मसीही समाज को अपमानित कर देश की मुख्यधारा से अलग करने की कोशिश की है


Conclusion:मसीही समाज के विरुद्ध अन्य समाजों में घृणा एवं नफरत पैदा हो रही है यह सोची-समझी नीति के तहत लोगों के समूह ने मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया है वीडियो प्रसारण षड्यंत्र पूर्वक किया गया कृत्य किसी बड़े समूह की संलिप्तता की आशंका जताई है हालेलुयाह मसीहीयो के लिए इतना ही पवित्र है जितना हिंदुओं के लिए ओम मुसलमानों का अल्लाह ओ अकबर होता है भारती सिंह ने हालेलुयाह को एक गाली कहां है भारतीय सिंह ने हालेलुयाह को संभोग क्रिया से जुड़ा और इंगित किया कि यौन संबंध के दौरान जब पति पत्नी हिलाव हिलाव कहती है उसे हालेलुयाह कहा जाता है छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष ने शासन प्रशासन से जांच की मांग की है



नोट मसीही समाज द्वारा थाने के सामने प्रदर्शन के वीडियो रिपोर्टर ऐप से भेज रहा हूं



बाइट अरुण पन्नालाल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम रायपुर



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.