ETV Bharat / state

रायपुर को 'सांस': सीएम ने दी 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति - रायपुर में कोरोना केस

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच प्रदेशवासियों को कुछ राहत दी है. सीएम भूपेश बघेल ने 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति दी है.

chhattisgarh-chief-minister-bhupesh-baghel-approves-rs-1-crores-for-purchase-of-oxygen-cylinders-in-raipur
1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 2:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां मौतों के आंकड़े डराने वाले हैं. ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर को 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति दी है. रायपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे इसलिए ये फैसला लिया गया है.

रायपुर और दुर्ग सबसे ज्यादा संक्रमित जिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार में भी हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मिल रहे हैं. रायपुर में फिलहाल 20 हजार से ऊपर कोविड के एक्टिव मरीज हैं. यहां अस्पताल और बेड न मिलने से परेशान लोगों की हर रोज खबरें आ रही हैं. प्रदेश में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं.

ETV भारत ने दिखाई थी खबर

ETV भारत आपको पहले भी रायपुर और दुर्ग में ऑक्सीजन की स्थिति पर खबर दिखा चुका है. दोनों की जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. जितनी डिमांड है, उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है. हालांकि सीएम दावा कर चुके हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. प्रदेश में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. और 15,625 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.

रायपुर और दुर्ग का पिछले 5 दिन का आंकड़ा-

जिला तारीखकेसजिला तारीखकेस
रायपुर20 अप्रैल2225दुर्ग20 अप्रैल1679
रायपुर19 अप्रैल2378दुर्ग19 अप्रैल1761
रायपुर18 अप्रैल2524दुर्ग18 अप्रैल 1281
रायपुर17 अप्रैल3603दुर्ग17 अप्रैल 1887
रायपुर16 अप्रैल3813दुर्ग16 अप्रैल 1995

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां मौतों के आंकड़े डराने वाले हैं. ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर को 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति दी है. रायपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे इसलिए ये फैसला लिया गया है.

रायपुर और दुर्ग सबसे ज्यादा संक्रमित जिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार में भी हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मिल रहे हैं. रायपुर में फिलहाल 20 हजार से ऊपर कोविड के एक्टिव मरीज हैं. यहां अस्पताल और बेड न मिलने से परेशान लोगों की हर रोज खबरें आ रही हैं. प्रदेश में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं.

ETV भारत ने दिखाई थी खबर

ETV भारत आपको पहले भी रायपुर और दुर्ग में ऑक्सीजन की स्थिति पर खबर दिखा चुका है. दोनों की जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. जितनी डिमांड है, उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है. हालांकि सीएम दावा कर चुके हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. प्रदेश में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. और 15,625 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.

रायपुर और दुर्ग का पिछले 5 दिन का आंकड़ा-

जिला तारीखकेसजिला तारीखकेस
रायपुर20 अप्रैल2225दुर्ग20 अप्रैल1679
रायपुर19 अप्रैल2378दुर्ग19 अप्रैल1761
रायपुर18 अप्रैल2524दुर्ग18 अप्रैल 1281
रायपुर17 अप्रैल3603दुर्ग17 अप्रैल 1887
रायपुर16 अप्रैल3813दुर्ग16 अप्रैल 1995
Last Updated : Apr 21, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.