रायपुर: कोरोना वायरस नाम की महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचा दी है. इसका इलाज सभी देश ढूंढने में लगे हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है, इसके बावजूद लोग अब भी घरों से बाहर निकलकर लापरवाही कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अब सेलिब्रेटी और खिलाड़ी वीडियो बनाकर लोगों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.
ETV भारत के माध्यम से की अपील
इंडियन व्हील चेयर टीम के खिलाड़ी और छत्तीसगढ़ टीम के कैप्टन सुनील राव ने ETV भारत के माध्यम से सभी जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस भारत में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार काफी प्रयास कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है, जिसका पालन हम सबको करना है.
हम सबका एक साथ होना जरूरी
सुनील राव ने कहा कि लोग अपने घर पर ही रहें और अगर कोई आवश्यक काम ना हो, तो घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें. वे सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करते रहें. हम सबको मिलकर कोरोना वायरस को हराना है, इसके लिए हम सबका एक साथ होना जरूरी है. हम एक साथ होंगे तो कोरोना वायरस देश में पैर नहीं पसार पाएगा. ईटीवी भारत के माध्यम से सभी से गुजारिश करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब घर में रहें और सुरक्षित रहें.