रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने नाराज चल रहे कर्मचारियों, कोटवारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कई सौगातें दी है. शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7500 रुपये प्रतिमाह, आंगन बाड़ी सहायिकाओं को 5000 रुपये प्रतिमाह, मितानिनों को 22 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह, ग्राम कोटवारों का मानदेय 6000 रुपये तक बढ़ाया गया है. ग्राम पटेलों की मानदेय राशि 3000 रुपए कर दी गई. रसोइयों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 1800 रुपए प्रतिमाह. स्कूलों के स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 2800 रुपये प्रतिमाह कर दिया है. राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि की गई. उनका मानदेय 6300 रुपये से बढ़ाकर 6420 रुपये प्रतिमाह कर दिया है.
शिक्षा एवं स्वास्थ्य: 101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. जिसके लिए 807 करोड़ का प्रावधान है. प्रदेश में 4 नए चिकित्सा महाविद्यालय खुलेंगे. जिसके लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 990 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
ग्रामीण क्षेत्र और सामाजिक सुरक्षा: शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना 6800 करोड़ रुपये. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए विस्तार होगा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 500 रुपये बढ़ाई गई. पत्रकारों को गृह निर्माण ऋण अनुदान के लिए 50 लाख रुपये.
गौठानों के संचालन समिति के अध्यक्ष को 750 रुपये, सदस्यों को 500 रुपये मानदेय.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया. इसके लिए बजट में 38 करोड़ रुपये का प्रावधान.
नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना के लिए 1000 करोड़
दुर्ग से नवा रायपुर के लिये लाइट मेट्रो सेवा
नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क 50 करोड़
कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह 25 करोड़
औद्योगिक पार्कों में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के प्रोत्साहन हेतु 50 करोड़ का प्रावधान
मनेंद्रगढ़, गीदम, जांजगीर चांपा, कबीरधाम जिले में नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान