ETV Bharat / state

Breaking News: बिलासपुर में युवती की लाश मिलने से सनसनी - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:44 PM IST

18:43 November 19

बिलासपुर में युवती की लाश मिलने से सनसनी

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है. यह लाश कस्तूरबा नगर में एक कार से बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक यह लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है. घर के बारे के अंदर खड़ी कार से लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवती 24 साल की थी. वह दयालबंद शांति हॉस्टल में रह रही थी और शेयर मार्केट का काम करती थी. युवती की लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर रखा गया था. हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आस पास बदबू फैलने पर लोगों को मिली जानकारी: बताया जा रहा है कि आस पास बदबू फैली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने जांच कर पता लगाया और कार से लाश मिली. पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष साहू और लड़की साथ काम करते थे. पुलिस जांच में जुट गई है. उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा.

16:12 November 19

दुर्ग में महादेव एप का पैनल पुलिस ने किया खत्म

दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के पैनल पर कार्रवाई करते हुए उसे खत्म कर दिया है. रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप के माध्यम से सट्टे का कारोबार किया जा रहा था. दिल्ली के साकेत इलाके से पुलिस ने 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आोपियों में एक पंजाब का युवक भी शामिल है. 27 से अधिक बैंक खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लैपटॉप, 30 मोबाइल, 4 ब्राडबैंड और 19 डेबिट कार्ड जब्त किया है.

13:03 November 19

कवर्धा शहर के लोहारा नाका चौंक में फिर बवाल

कवर्धा शहर के लोहारा नाका चौंक में फिर बवाल हो गया है. युवक ने सब्जी व्यापारी प्रकाश साहू सहित उसके परिवार के साथ मारपीट किया है. आरोपी युवक ने महिला से मारपीट की है. सब्जी दुकान में तोड़फोड़ किया है. घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनात की गई है. भाजपा कार्यकर्ता और विहिप ने राजनादगांव मार्ग पर चक्काजाम कर किया नारेबाजी किया है. सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना है. मारपीट करने वाले आरोपी अख्तर खान और पिंटू खान को गिरफ्तार किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने में पुलिस जुटी है.

12:28 November 19

बिलासपुर: कानन पेंडारी जू में देर रात भालू की मौत

बिलासपुर: मरवाही वन मंडल से रेस्क्यू कर कानन पेंडारी जू लाया गया घायल भालू की देर रात मौत हो गई. भालू को इलाज के लिए लाया गया था. मरवाही वन मंडल के पेंड्रा सर्किल के पिपला के जंगल में घायल अवस्था में नर भालू मिला था. दो दिन पहले वन विभाग के रेसक्यू कर पकड़ा था. भालू के गुप्तांक नहीं थे. इलाज के दौरान जानकारी मिली कि 7 वर्षीय भालू के गुप्तांक में कीड़े लगे थे, जिससे उसने खुद नोच लिया था. भालू का अंतिम संस्कार कानन में पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा.

11:47 November 19

नारायणपुर में चार छात्रा गायब

नारायणपुर: ओरछा आदर्श कन्या आश्रम की 3 छात्रा और एकलव्य ओरछा की एक सहित कुल 4 छात्रा रविवार से गायब है. परिजनों को सोमवार को पता जानकारी मिली. परिजनों ने ओरछा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. 7 दिनों बाद भी नहीं मिली चारो छात्राओं की जानकारी. परिजन परेशान है.

09:58 November 19

Breaking News

दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 10 किलो की आईईडी बम बरामद किया है. जिसके बाद आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया है. अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

18:43 November 19

बिलासपुर में युवती की लाश मिलने से सनसनी

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है. यह लाश कस्तूरबा नगर में एक कार से बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक यह लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है. घर के बारे के अंदर खड़ी कार से लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवती 24 साल की थी. वह दयालबंद शांति हॉस्टल में रह रही थी और शेयर मार्केट का काम करती थी. युवती की लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर रखा गया था. हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आस पास बदबू फैलने पर लोगों को मिली जानकारी: बताया जा रहा है कि आस पास बदबू फैली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने जांच कर पता लगाया और कार से लाश मिली. पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष साहू और लड़की साथ काम करते थे. पुलिस जांच में जुट गई है. उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा.

16:12 November 19

दुर्ग में महादेव एप का पैनल पुलिस ने किया खत्म

दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के पैनल पर कार्रवाई करते हुए उसे खत्म कर दिया है. रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप के माध्यम से सट्टे का कारोबार किया जा रहा था. दिल्ली के साकेत इलाके से पुलिस ने 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आोपियों में एक पंजाब का युवक भी शामिल है. 27 से अधिक बैंक खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लैपटॉप, 30 मोबाइल, 4 ब्राडबैंड और 19 डेबिट कार्ड जब्त किया है.

13:03 November 19

कवर्धा शहर के लोहारा नाका चौंक में फिर बवाल

कवर्धा शहर के लोहारा नाका चौंक में फिर बवाल हो गया है. युवक ने सब्जी व्यापारी प्रकाश साहू सहित उसके परिवार के साथ मारपीट किया है. आरोपी युवक ने महिला से मारपीट की है. सब्जी दुकान में तोड़फोड़ किया है. घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनात की गई है. भाजपा कार्यकर्ता और विहिप ने राजनादगांव मार्ग पर चक्काजाम कर किया नारेबाजी किया है. सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना है. मारपीट करने वाले आरोपी अख्तर खान और पिंटू खान को गिरफ्तार किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने में पुलिस जुटी है.

12:28 November 19

बिलासपुर: कानन पेंडारी जू में देर रात भालू की मौत

बिलासपुर: मरवाही वन मंडल से रेस्क्यू कर कानन पेंडारी जू लाया गया घायल भालू की देर रात मौत हो गई. भालू को इलाज के लिए लाया गया था. मरवाही वन मंडल के पेंड्रा सर्किल के पिपला के जंगल में घायल अवस्था में नर भालू मिला था. दो दिन पहले वन विभाग के रेसक्यू कर पकड़ा था. भालू के गुप्तांक नहीं थे. इलाज के दौरान जानकारी मिली कि 7 वर्षीय भालू के गुप्तांक में कीड़े लगे थे, जिससे उसने खुद नोच लिया था. भालू का अंतिम संस्कार कानन में पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा.

11:47 November 19

नारायणपुर में चार छात्रा गायब

नारायणपुर: ओरछा आदर्श कन्या आश्रम की 3 छात्रा और एकलव्य ओरछा की एक सहित कुल 4 छात्रा रविवार से गायब है. परिजनों को सोमवार को पता जानकारी मिली. परिजनों ने ओरछा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. 7 दिनों बाद भी नहीं मिली चारो छात्राओं की जानकारी. परिजन परेशान है.

09:58 November 19

Breaking News

दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 10 किलो की आईईडी बम बरामद किया है. जिसके बाद आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया है. अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.