ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: BSUP कॉलोनी में आरोपी के साथ उसके घर की तलाशी लेने गई पुलिस टीम हमला - आज की बड़ी खबर

breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 6:03 PM IST

17:37 December 15

BSUP कॉलोनी में आरोपी के साथ उसके घर की तलाशी लेने गई पुलिस टीम हमला

रायपुर: BSUP कॉलोनी में सीन ऑफ क्राइम के दौरान आरोपी के साथ उसके घर की तलाशी लेने गई पुलिस टीम पर हमला.कॉलोनी निवासी आक्रोशित महिला पुरुष ने पुलिस पार्टी की गाड़ी के आगे बाइक गिराकर रोका रास्ता. दुष्कर्म और हत्या के आरोपी नाबालिग के खिलाफ दिखा लोगों का आक्रोश. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को सुरक्षित निकालकर मौके से हुई रवाना.विधानसभा थाना इलाके का मामला.

15:57 December 15

सरगुजा: खोंधला पहाड़ में शिकारियों के तार में फंसे 3 भालू, 1 छूटा

सरगुजा: उदयपुर के खोंधला पहाड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में फंसे 3 भालू.1 भालू छूटा 2 अभी भी तार में फंसे हुए हैं. छूटे हुए भालू के दौड़ाने से 4 वनकर्मी सहित 8 लोग हुए घायल. भालुओं को छुड़ाने से पहले किया जायेगा बेहोश. डॉक्टर अजीत पाण्डेय ट्रेंकुलाइज करने पहुंचे खोंधला पहाड़. SDO विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल बल सहित मौके पर मौजूद है.

15:41 December 15

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू का बड़ा बयान

बालोद: साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू का बड़ा बयान सामने आया है. टहल साहू ने कहा कि हम राज्यपाल के नहीं राज्यपाल के उन शब्दों का विरोध कर रहे, जिनमें उन्होंने केवल आदिवासियों को आरक्षण देने की बात कही है. हम सभी समाज के साथ हैं. आदिवासियों के आरक्षण से हमें खुशी है. पिछड़ा वर्ग का आरक्षण भी लंबित है तब तक राज्यपाल को साहू समाज के कार्यक्रमों से बहिष्कार करने की बात कही. 10 दिनों के भीतर नहीं किए हस्ताक्षर तो ओबीसी वर्ग मिलकर बनाई गई रणनीति.

12:35 December 15

cg breaking news

रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से लापता 8 साल की मासूम की लाश की गुत्थी सुलझी. 14 साल के नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद की हत्या. पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा. 7 दिसंबर को घर के सामने खेलते समय बच्ची लापता हो गई थी. मंगलवार को घर से 500 मीटर की दूरी में बच्ची की लाश मिली थी.

17:37 December 15

BSUP कॉलोनी में आरोपी के साथ उसके घर की तलाशी लेने गई पुलिस टीम हमला

रायपुर: BSUP कॉलोनी में सीन ऑफ क्राइम के दौरान आरोपी के साथ उसके घर की तलाशी लेने गई पुलिस टीम पर हमला.कॉलोनी निवासी आक्रोशित महिला पुरुष ने पुलिस पार्टी की गाड़ी के आगे बाइक गिराकर रोका रास्ता. दुष्कर्म और हत्या के आरोपी नाबालिग के खिलाफ दिखा लोगों का आक्रोश. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को सुरक्षित निकालकर मौके से हुई रवाना.विधानसभा थाना इलाके का मामला.

15:57 December 15

सरगुजा: खोंधला पहाड़ में शिकारियों के तार में फंसे 3 भालू, 1 छूटा

सरगुजा: उदयपुर के खोंधला पहाड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में फंसे 3 भालू.1 भालू छूटा 2 अभी भी तार में फंसे हुए हैं. छूटे हुए भालू के दौड़ाने से 4 वनकर्मी सहित 8 लोग हुए घायल. भालुओं को छुड़ाने से पहले किया जायेगा बेहोश. डॉक्टर अजीत पाण्डेय ट्रेंकुलाइज करने पहुंचे खोंधला पहाड़. SDO विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल बल सहित मौके पर मौजूद है.

15:41 December 15

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू का बड़ा बयान

बालोद: साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू का बड़ा बयान सामने आया है. टहल साहू ने कहा कि हम राज्यपाल के नहीं राज्यपाल के उन शब्दों का विरोध कर रहे, जिनमें उन्होंने केवल आदिवासियों को आरक्षण देने की बात कही है. हम सभी समाज के साथ हैं. आदिवासियों के आरक्षण से हमें खुशी है. पिछड़ा वर्ग का आरक्षण भी लंबित है तब तक राज्यपाल को साहू समाज के कार्यक्रमों से बहिष्कार करने की बात कही. 10 दिनों के भीतर नहीं किए हस्ताक्षर तो ओबीसी वर्ग मिलकर बनाई गई रणनीति.

12:35 December 15

cg breaking news

रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से लापता 8 साल की मासूम की लाश की गुत्थी सुलझी. 14 साल के नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद की हत्या. पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा. 7 दिसंबर को घर के सामने खेलते समय बच्ची लापता हो गई थी. मंगलवार को घर से 500 मीटर की दूरी में बच्ची की लाश मिली थी.

Last Updated : Dec 15, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.