एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी होगी. सीएम भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य में एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की जा रही है. धान उपार्जन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. धान खरीदी के दौरान किसान साथियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं
Breaking News: एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में होगी धान खरीदी
22:38 September 19
एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में होगी धान खरीदी
22:13 September 19
रायपुर में सड़क हादसा, विकास शर्मा की मौत
रायपुर में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत असिस्टेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा के पति विकास शर्मा की मौत हो गई है. यह हादसा भाठागांव में हुआ. भाठागांव में कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद विकास शर्मा को वैदेही अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान विकास शर्मा ने दम तोड़ दिया. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का पूरा मामला है.
18:53 September 19
बीजापुर के नब्बी से एक नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर के नब्बी इलाके से एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. नक्सली पर ग्रामीण की हत्या का आरोप है. थाना उसूर और सीआरपीएफ की संयुक्त ने संयुक्त कार्रवाई की है.
18:36 September 19
रायपुर में 26 सटोरिए गिरफ्तार
रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है. रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के पास से सट्टा पट्टी समेत करीब एक लाख रुपये नगद जब्त किए हैं.
18:33 September 19
बेमेतरा में 16 किलो गांजे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा में पुलिस ने 16 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो महिला एवं दो पुरुष शामिल है. दो लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया गया है.
18:30 September 19
गरियाबंद में हादसा, कुकदा बांध में युवक डूबा
गरियाबंद के कुकदा बांध में हादसा हुआ है. यहां रायपुर से पिकनिक मनाने आए युवकों में से एक युवक बांध में डूब गया है. युवक की लाश बरामद की गई है. नगर सेना की टीम ने लाश को बरामद किया. पांडुका थाना क्षेत्र का मामला है.
18:28 September 19
छत्तीसगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. भुवनेश यादव को राज्य बीज निगम एवं कृषि विकास निगम के साथ ही राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया है. किरण कौशल को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक के पद पर पदस्थ किया गया है. समीर विश्नोई को मार्कफेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
17:27 September 19
जांजगीर चांपा: मर्डर केस में चाचा भतीजे को फांसी की सजा
जांजगीर चांपा में मर्डर केस में चाचा भतीजे को फांसी की सजा सुनाई गई है. जिला सत्र न्यायालय के जज ने फैसला सुनाया है. पैसे के लेनदेन में दोनों ने गांव के पंच को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया था. साल 2021 के नवंबर में शिवरीनारायण के तुमसा गांव में यह वारदात हुई थी. हत्या के बाद गांव के पानी टंकी में चढ़कर आरोपियों ने वीडियो वायरल किया था. दोषी रोहित केवंट और सुनील केवंट को फांसी की सजा सुनाई गई है.
17:19 September 19
अरुण साव ने सीएम को लिखा पत्र, एक नवंबर से धान खरीदी की मांग
एक नवंबर से धान खरीदी के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम को पत्र लिखा है. अरुण साव ने किसानों को होने वाले नुकसान से सीएम बघेल को अवगत कराया है.
15:47 September 19
जेसीसीजे की कार्रवाई पर धरमजीत सिंह का पलटवार, अमित जोगी पर बोला हमला
रायपुर: जेसीसीजे से निकाले जाने की कार्रवाई पर धरमजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. धरमजीत सिंह ने जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने जेसीसीजे की तरफ से अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और इसे निराधार बताया है. धरमजीत सिंह ने कहा कि "अमित जोगी ने अपने कुकृत्य को छिपाने के लिए मुझे बाहर किया है. मैं लगातार जोगी कांग्रेस पार्टी में श्रद्धा से काम करता रहा. लोरमी में मुझे वोट मिलते हैं. जेसीसीजे को वोट नहीं मिलते हैं. मुझे पार्टी से जबरन निकालने के लिए आरोप लगाए गए हैं. मुझे निकालने का असली कारण कुछ और है. वो कारण है. 28 अगस्त को 12 बजे अमित जोगी अपने निवास पर आराम फरमा रहे थे. उन्होंने इस दौरान मेरी पत्नी को फोन किया और उनसे बदतमीजी की. उन्हें गालियां दीं".
अमित शाह के कार्यक्रम में जाने से हुई नाराजगी: धरमजीत सिंह ने कहा कि "अमित जोगी की यह नाराजगी मेरे अमित शाह के कार्यक्रम में जाने की वजह से हुई. अगर मैं अमित शाह के कार्यक्रम में गया था तो अमित जोगी को मुझसे बात करनी थी क्योंकि राजनीति मैं करता हूं. मैं 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुका हूं. जितनी उम्र अमित जोगी की नहीं है उससे लंबी मेरी राजनीति रही है. अमित जोगी ने उसके बाद मुझे एक बजकर 50 मिनट पर मैसेज किया. उन्होंने पूछा कि मुझे सूचना मिल रही है जेसीसीजे के दो विधायकों ने अमित शाह से मिलकर बीजेपी में प्रवेश की पेशकश की है. लेकिन बीजेपी की इस पेशकश को नकारने की बात कही गई. अमित जोगी ने कहा कि यह बात मुझे खुद अमित शाह ने बताई है. 8 सितंबर को अमित जोगी ने मुझे दोबारा मैसेज किया और कहा कि मम्मी की तबीयत खराब होने की वजह से मैंने परेशान होकर ऐसे बात की. मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. उन्होंने कहा कि पापा के जाने के बाद आपने मेरा साथ दिया है. आशा करता हूं कि आप मेरा साथ देंगे. उसके बाद रेणु जोगी ने भी मैसेज कर खेद प्रकट किया. धरमजीत सिंह ने पार्टी से निष्कासन पर रेणु जोगी का आभार जताया उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी में भी जाऊंगा इसकी जानकारी जरूर दूंगा"
15:33 September 19
बिलासपुर के पचपेड़ी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर के पचपेड़ी में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्राम गोडाडीह के जंगल में एक लाश मिली थी. पुलिस ने इस केस में हत्या के एंगल से जांच किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम शनि केवंट है. आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है. आरोपी ने फावड़े से शख्स की हत्या की थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने फावड़ा जब्त कर लिया है.
14:16 September 19
कांकेर: जर्जर सड़कों को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन
कांकेर: जर्जर सड़कों को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन. एनएच 30 की जर्जर सड़क पर कपड़ा धोकर और नहाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आधा घंटा तक सड़क जाम रही. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क से हटे. 15 दिनों के भीतर सड़क दुरस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी.
13:57 September 19
रायपुर: शासकीय स्कूल में नाबालिग से छेड़छाड़!
रायपुर के एक शासकीय स्कूल में नाबालिग बच्चे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. प्रिंसिपल के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. स्कूल कर्मचारी का भी शामिल होने का आरोप है. तीन से चार नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ जबरदस्ती करने का आरोप है. यह आमानाका थाना क्षेत्र का मामला है.
13:55 September 19
विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थन में आए बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा
विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थन में आए बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा. विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा अमित जोगी बाथरूम में बैठकर फैसला ले रहे हैं. पार्टी से धरमजीत सिंह को निकाले जाने का मैं विरोध करता हूं. पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल दे. मैं धरमजीत सिंह के समर्थन में हूं.
12:43 September 19
जेसीसीजे ने पार्टी से 4 नेताओं को निष्कासित किया
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पार्टी से चार नेताओं को निकाला. राकेश छावड़ा, अंकिता रवि शुक्ला, रवि शुक्ला और सीमांत दास को 6 साल के लिए निष्कासित किया. निकाले गए चार नेता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थक हैं.,
12:38 September 19
कोरबा: खोलार नदी में नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर डूबा
खोलार नदी में नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर डूबा. बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम कोरई में यह घटना सामने आई है. मृतक का नाम विनोद बिंझवार बताया जा रहा है, जो बीती शाम नहाने के लिए नदी की तरफ गया था और डूब गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन सुराग नहीं लग पाया. सोमवार की सुबह एसडीएआरफ की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी है.
12:37 September 19
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 50% से ज्यादा के आरक्षण को बताया असंवैधानिक
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 50% से ज्यादा के आरक्षण को बताया असंवैधानिक. हाईकोर्ट का आया बड़ा निर्णय. 2012 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने सरकारी नियुक्तियों पर 58 प्रतिशत आरक्षण देने का लिया था निर्णय. चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की डबल बेंच ने पूर्व के आरक्षण नियम को किया रद्द.
11:50 September 19
कांकेर में नक्सलियों ने ग्राम पटेल को मारी गोली, मचा हड़कंप
कांकेर: नक्सलियों ने ग्राम पटेल को मारी गोली. दुर्गुकोंदल क्षेत्र के ग्राम खुट गांव के ग्राम पटेल नोहरसिंह दुलावी पर ग्रामीण वेशभूषा में आये 3 नक्सलियों ने चलाई गोली. ग्राम पटेल की हालत नाजुक. दिनदहाड़े माइंस के सामने गोली चलने से मचा हड़कंप. पुलिस एलर्ट. एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि.
07:30 September 19
सरगुजा में सड़क हादसा, कार सवार दो लोगों की मौत
सरगुजा: सड़क पर खड़े 407 वाहन में जा घुसी कार. तेज टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत. अंबिकापुर से तारा जाने के दौरान ग्राम गुमगा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा. 2 घायलों को 112 से लाया गया उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. सभी तारा ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं.
07:07 September 19
breaking news
लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ होगी. सोमवार की शाम में राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ दिवंगत महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के गणमान्य शामिल होंगे.
22:38 September 19
एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में होगी धान खरीदी
एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी होगी. सीएम भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य में एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की जा रही है. धान उपार्जन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. धान खरीदी के दौरान किसान साथियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं
22:13 September 19
रायपुर में सड़क हादसा, विकास शर्मा की मौत
रायपुर में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत असिस्टेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा के पति विकास शर्मा की मौत हो गई है. यह हादसा भाठागांव में हुआ. भाठागांव में कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद विकास शर्मा को वैदेही अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान विकास शर्मा ने दम तोड़ दिया. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का पूरा मामला है.
18:53 September 19
बीजापुर के नब्बी से एक नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर के नब्बी इलाके से एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. नक्सली पर ग्रामीण की हत्या का आरोप है. थाना उसूर और सीआरपीएफ की संयुक्त ने संयुक्त कार्रवाई की है.
18:36 September 19
रायपुर में 26 सटोरिए गिरफ्तार
रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है. रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के पास से सट्टा पट्टी समेत करीब एक लाख रुपये नगद जब्त किए हैं.
18:33 September 19
बेमेतरा में 16 किलो गांजे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा में पुलिस ने 16 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो महिला एवं दो पुरुष शामिल है. दो लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया गया है.
18:30 September 19
गरियाबंद में हादसा, कुकदा बांध में युवक डूबा
गरियाबंद के कुकदा बांध में हादसा हुआ है. यहां रायपुर से पिकनिक मनाने आए युवकों में से एक युवक बांध में डूब गया है. युवक की लाश बरामद की गई है. नगर सेना की टीम ने लाश को बरामद किया. पांडुका थाना क्षेत्र का मामला है.
18:28 September 19
छत्तीसगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. भुवनेश यादव को राज्य बीज निगम एवं कृषि विकास निगम के साथ ही राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया है. किरण कौशल को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक के पद पर पदस्थ किया गया है. समीर विश्नोई को मार्कफेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
17:27 September 19
जांजगीर चांपा: मर्डर केस में चाचा भतीजे को फांसी की सजा
जांजगीर चांपा में मर्डर केस में चाचा भतीजे को फांसी की सजा सुनाई गई है. जिला सत्र न्यायालय के जज ने फैसला सुनाया है. पैसे के लेनदेन में दोनों ने गांव के पंच को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया था. साल 2021 के नवंबर में शिवरीनारायण के तुमसा गांव में यह वारदात हुई थी. हत्या के बाद गांव के पानी टंकी में चढ़कर आरोपियों ने वीडियो वायरल किया था. दोषी रोहित केवंट और सुनील केवंट को फांसी की सजा सुनाई गई है.
17:19 September 19
अरुण साव ने सीएम को लिखा पत्र, एक नवंबर से धान खरीदी की मांग
एक नवंबर से धान खरीदी के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम को पत्र लिखा है. अरुण साव ने किसानों को होने वाले नुकसान से सीएम बघेल को अवगत कराया है.
15:47 September 19
जेसीसीजे की कार्रवाई पर धरमजीत सिंह का पलटवार, अमित जोगी पर बोला हमला
रायपुर: जेसीसीजे से निकाले जाने की कार्रवाई पर धरमजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. धरमजीत सिंह ने जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने जेसीसीजे की तरफ से अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और इसे निराधार बताया है. धरमजीत सिंह ने कहा कि "अमित जोगी ने अपने कुकृत्य को छिपाने के लिए मुझे बाहर किया है. मैं लगातार जोगी कांग्रेस पार्टी में श्रद्धा से काम करता रहा. लोरमी में मुझे वोट मिलते हैं. जेसीसीजे को वोट नहीं मिलते हैं. मुझे पार्टी से जबरन निकालने के लिए आरोप लगाए गए हैं. मुझे निकालने का असली कारण कुछ और है. वो कारण है. 28 अगस्त को 12 बजे अमित जोगी अपने निवास पर आराम फरमा रहे थे. उन्होंने इस दौरान मेरी पत्नी को फोन किया और उनसे बदतमीजी की. उन्हें गालियां दीं".
अमित शाह के कार्यक्रम में जाने से हुई नाराजगी: धरमजीत सिंह ने कहा कि "अमित जोगी की यह नाराजगी मेरे अमित शाह के कार्यक्रम में जाने की वजह से हुई. अगर मैं अमित शाह के कार्यक्रम में गया था तो अमित जोगी को मुझसे बात करनी थी क्योंकि राजनीति मैं करता हूं. मैं 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुका हूं. जितनी उम्र अमित जोगी की नहीं है उससे लंबी मेरी राजनीति रही है. अमित जोगी ने उसके बाद मुझे एक बजकर 50 मिनट पर मैसेज किया. उन्होंने पूछा कि मुझे सूचना मिल रही है जेसीसीजे के दो विधायकों ने अमित शाह से मिलकर बीजेपी में प्रवेश की पेशकश की है. लेकिन बीजेपी की इस पेशकश को नकारने की बात कही गई. अमित जोगी ने कहा कि यह बात मुझे खुद अमित शाह ने बताई है. 8 सितंबर को अमित जोगी ने मुझे दोबारा मैसेज किया और कहा कि मम्मी की तबीयत खराब होने की वजह से मैंने परेशान होकर ऐसे बात की. मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. उन्होंने कहा कि पापा के जाने के बाद आपने मेरा साथ दिया है. आशा करता हूं कि आप मेरा साथ देंगे. उसके बाद रेणु जोगी ने भी मैसेज कर खेद प्रकट किया. धरमजीत सिंह ने पार्टी से निष्कासन पर रेणु जोगी का आभार जताया उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी में भी जाऊंगा इसकी जानकारी जरूर दूंगा"
15:33 September 19
बिलासपुर के पचपेड़ी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर के पचपेड़ी में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्राम गोडाडीह के जंगल में एक लाश मिली थी. पुलिस ने इस केस में हत्या के एंगल से जांच किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम शनि केवंट है. आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है. आरोपी ने फावड़े से शख्स की हत्या की थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने फावड़ा जब्त कर लिया है.
14:16 September 19
कांकेर: जर्जर सड़कों को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन
कांकेर: जर्जर सड़कों को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन. एनएच 30 की जर्जर सड़क पर कपड़ा धोकर और नहाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आधा घंटा तक सड़क जाम रही. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क से हटे. 15 दिनों के भीतर सड़क दुरस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी.
13:57 September 19
रायपुर: शासकीय स्कूल में नाबालिग से छेड़छाड़!
रायपुर के एक शासकीय स्कूल में नाबालिग बच्चे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. प्रिंसिपल के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. स्कूल कर्मचारी का भी शामिल होने का आरोप है. तीन से चार नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ जबरदस्ती करने का आरोप है. यह आमानाका थाना क्षेत्र का मामला है.
13:55 September 19
विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थन में आए बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा
विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थन में आए बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा. विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा अमित जोगी बाथरूम में बैठकर फैसला ले रहे हैं. पार्टी से धरमजीत सिंह को निकाले जाने का मैं विरोध करता हूं. पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल दे. मैं धरमजीत सिंह के समर्थन में हूं.
12:43 September 19
जेसीसीजे ने पार्टी से 4 नेताओं को निष्कासित किया
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पार्टी से चार नेताओं को निकाला. राकेश छावड़ा, अंकिता रवि शुक्ला, रवि शुक्ला और सीमांत दास को 6 साल के लिए निष्कासित किया. निकाले गए चार नेता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थक हैं.,
12:38 September 19
कोरबा: खोलार नदी में नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर डूबा
खोलार नदी में नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर डूबा. बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम कोरई में यह घटना सामने आई है. मृतक का नाम विनोद बिंझवार बताया जा रहा है, जो बीती शाम नहाने के लिए नदी की तरफ गया था और डूब गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन सुराग नहीं लग पाया. सोमवार की सुबह एसडीएआरफ की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी है.
12:37 September 19
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 50% से ज्यादा के आरक्षण को बताया असंवैधानिक
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 50% से ज्यादा के आरक्षण को बताया असंवैधानिक. हाईकोर्ट का आया बड़ा निर्णय. 2012 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने सरकारी नियुक्तियों पर 58 प्रतिशत आरक्षण देने का लिया था निर्णय. चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की डबल बेंच ने पूर्व के आरक्षण नियम को किया रद्द.
11:50 September 19
कांकेर में नक्सलियों ने ग्राम पटेल को मारी गोली, मचा हड़कंप
कांकेर: नक्सलियों ने ग्राम पटेल को मारी गोली. दुर्गुकोंदल क्षेत्र के ग्राम खुट गांव के ग्राम पटेल नोहरसिंह दुलावी पर ग्रामीण वेशभूषा में आये 3 नक्सलियों ने चलाई गोली. ग्राम पटेल की हालत नाजुक. दिनदहाड़े माइंस के सामने गोली चलने से मचा हड़कंप. पुलिस एलर्ट. एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि.
07:30 September 19
सरगुजा में सड़क हादसा, कार सवार दो लोगों की मौत
सरगुजा: सड़क पर खड़े 407 वाहन में जा घुसी कार. तेज टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत. अंबिकापुर से तारा जाने के दौरान ग्राम गुमगा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा. 2 घायलों को 112 से लाया गया उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. सभी तारा ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं.
07:07 September 19
breaking news
लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ होगी. सोमवार की शाम में राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ दिवंगत महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के गणमान्य शामिल होंगे.