ETV Bharat / state

SPECIAL: मुश्किल के अंधेरे को हराया और आफताब बनकर चमक उठे ये होनहार - 10वीं बोर्ड के परिणाम

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद लगातार ETV भारत पर टॉपर्स ने प्रतिक्रियाएं दी. किसी ने आर्थिक स्थिति खराब होने पर भी हिम्मत नहीं हारी, तो कोई 100 में से 100 फीसदी लेकर अव्वल आया. कोई IAS बनना चाहता है, तो कोई CA.

chhattisgarh board toppers 2020
ETV भारत पर टॉपर्स की प्रतिक्रियाएं
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 12:48 PM IST

रायपुर: छात्रों की साल भर की मेहनत का परिणाम आया. मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई तो मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया. टिकेश के पिता की पान की दुकान है. दोनों कक्षाओं में ऐसे होनहारों ने परचम लहराया है, जो हालातों की आग में तपकर सोना बने और जिनकी आंखों में बड़े-बड़े सपने हैं.

प्रदेश के टॉपर्स

12वीं क्लास में टॉप करने वाले टिकेश ने आर्थिक परेशानियों का सामना किया तो सेकेंड टॉपर कहती हैं कि गोल सेट कर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. 12वीं की थर्ड टॉपर तन्नु डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं. टॉप टेन में जगह बनाने वाले लवेश, सौरभ साहू, खिलेंद्र, वर्षा, फरीन कुरैशी, नमन चंद्राकर, प्रेक्षा गुप्ता में से कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो किसी की आंखों में सीए बनने का सपना है, तो कोई आईएएस अफसर बनने के लिए मेहनत करने को तैयार है.

chhattisgarh board toppers 2020
प्रज्ञा कश्यप ने किया टॉप

पढ़ें- गुदड़ी के लाल: आर्थिक परेशानियों को हराकर पान की दुकान चलाने वाले का बेटा बना टॉपर

दसवीं में लड़कियों ने मारी बाजी

दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी. टॉप थ्री पर बेटियों का कब्जा है. मुंगेली से प्रज्ञा ने तो सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं और आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. प्रज्ञा कहती है कि प्राइवेट से अच्छे सरकारी स्कूल होते हैं. उन्हें बधाई देने तहसीलदार पहुंचे. बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. बालोद की भारती ने 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जांजगीर-चांपा की शिवानी यादव और रेणुका चंद्रा ने टॉप टेन में जगह बनाई है. कोरबा की अंजलि शर्मा, वर्षा डे, नीरज कुमार वर्मा, प्रीति निषाद ने भी टॉप टेन में जगह बनाई. रायगढ़ के पुसौर ब्लाक के महेश गुप्ता और अंबिकापुर की उमेश्वरी राजवाड़े ने भी जिले का नाम रोशन किया.

chhattisgarh board toppers 2020
श्रेया ने भी किया टॉप

पढ़ें- 10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, बधाई देने पहुंचे तहसीलदार

मुश्किल नहीं है कोई मंजिल..

छोटे शहरों और सरकारी स्कूलों के इन बच्चों ने फिर साबित किया कि सपने बड़े हों और मेहनत पर भरोसा हो तो कोई भी राह और मंजिल मुश्किल नहीं होती. इनके लिए तो बस इतना ही कहना है.राह कांटे बिछाए तो गुलाब बन जाना...जिंदगी में सवाल मिलें तो जवाब बन जाना...तुम्हारे कदमों पर कामयाबी जरूर होगी...मुश्किल नहीं है अंधेरे में आफताब बन जाना...।

रायपुर: छात्रों की साल भर की मेहनत का परिणाम आया. मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई तो मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया. टिकेश के पिता की पान की दुकान है. दोनों कक्षाओं में ऐसे होनहारों ने परचम लहराया है, जो हालातों की आग में तपकर सोना बने और जिनकी आंखों में बड़े-बड़े सपने हैं.

प्रदेश के टॉपर्स

12वीं क्लास में टॉप करने वाले टिकेश ने आर्थिक परेशानियों का सामना किया तो सेकेंड टॉपर कहती हैं कि गोल सेट कर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. 12वीं की थर्ड टॉपर तन्नु डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं. टॉप टेन में जगह बनाने वाले लवेश, सौरभ साहू, खिलेंद्र, वर्षा, फरीन कुरैशी, नमन चंद्राकर, प्रेक्षा गुप्ता में से कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो किसी की आंखों में सीए बनने का सपना है, तो कोई आईएएस अफसर बनने के लिए मेहनत करने को तैयार है.

chhattisgarh board toppers 2020
प्रज्ञा कश्यप ने किया टॉप

पढ़ें- गुदड़ी के लाल: आर्थिक परेशानियों को हराकर पान की दुकान चलाने वाले का बेटा बना टॉपर

दसवीं में लड़कियों ने मारी बाजी

दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी. टॉप थ्री पर बेटियों का कब्जा है. मुंगेली से प्रज्ञा ने तो सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं और आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. प्रज्ञा कहती है कि प्राइवेट से अच्छे सरकारी स्कूल होते हैं. उन्हें बधाई देने तहसीलदार पहुंचे. बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. बालोद की भारती ने 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जांजगीर-चांपा की शिवानी यादव और रेणुका चंद्रा ने टॉप टेन में जगह बनाई है. कोरबा की अंजलि शर्मा, वर्षा डे, नीरज कुमार वर्मा, प्रीति निषाद ने भी टॉप टेन में जगह बनाई. रायगढ़ के पुसौर ब्लाक के महेश गुप्ता और अंबिकापुर की उमेश्वरी राजवाड़े ने भी जिले का नाम रोशन किया.

chhattisgarh board toppers 2020
श्रेया ने भी किया टॉप

पढ़ें- 10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, बधाई देने पहुंचे तहसीलदार

मुश्किल नहीं है कोई मंजिल..

छोटे शहरों और सरकारी स्कूलों के इन बच्चों ने फिर साबित किया कि सपने बड़े हों और मेहनत पर भरोसा हो तो कोई भी राह और मंजिल मुश्किल नहीं होती. इनके लिए तो बस इतना ही कहना है.राह कांटे बिछाए तो गुलाब बन जाना...जिंदगी में सवाल मिलें तो जवाब बन जाना...तुम्हारे कदमों पर कामयाबी जरूर होगी...मुश्किल नहीं है अंधेरे में आफताब बन जाना...।

Last Updated : Jun 24, 2020, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.