रायपुर: छात्रों की साल भर की मेहनत का परिणाम आया. मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई तो मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया. टिकेश के पिता की पान की दुकान है. दोनों कक्षाओं में ऐसे होनहारों ने परचम लहराया है, जो हालातों की आग में तपकर सोना बने और जिनकी आंखों में बड़े-बड़े सपने हैं.
12वीं क्लास में टॉप करने वाले टिकेश ने आर्थिक परेशानियों का सामना किया तो सेकेंड टॉपर कहती हैं कि गोल सेट कर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. 12वीं की थर्ड टॉपर तन्नु डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं. टॉप टेन में जगह बनाने वाले लवेश, सौरभ साहू, खिलेंद्र, वर्षा, फरीन कुरैशी, नमन चंद्राकर, प्रेक्षा गुप्ता में से कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो किसी की आंखों में सीए बनने का सपना है, तो कोई आईएएस अफसर बनने के लिए मेहनत करने को तैयार है.
पढ़ें- गुदड़ी के लाल: आर्थिक परेशानियों को हराकर पान की दुकान चलाने वाले का बेटा बना टॉपर
दसवीं में लड़कियों ने मारी बाजी
दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी. टॉप थ्री पर बेटियों का कब्जा है. मुंगेली से प्रज्ञा ने तो सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं और आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. प्रज्ञा कहती है कि प्राइवेट से अच्छे सरकारी स्कूल होते हैं. उन्हें बधाई देने तहसीलदार पहुंचे. बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. बालोद की भारती ने 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जांजगीर-चांपा की शिवानी यादव और रेणुका चंद्रा ने टॉप टेन में जगह बनाई है. कोरबा की अंजलि शर्मा, वर्षा डे, नीरज कुमार वर्मा, प्रीति निषाद ने भी टॉप टेन में जगह बनाई. रायगढ़ के पुसौर ब्लाक के महेश गुप्ता और अंबिकापुर की उमेश्वरी राजवाड़े ने भी जिले का नाम रोशन किया.
पढ़ें- 10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, बधाई देने पहुंचे तहसीलदार
मुश्किल नहीं है कोई मंजिल..
छोटे शहरों और सरकारी स्कूलों के इन बच्चों ने फिर साबित किया कि सपने बड़े हों और मेहनत पर भरोसा हो तो कोई भी राह और मंजिल मुश्किल नहीं होती. इनके लिए तो बस इतना ही कहना है.राह कांटे बिछाए तो गुलाब बन जाना...जिंदगी में सवाल मिलें तो जवाब बन जाना...तुम्हारे कदमों पर कामयाबी जरूर होगी...मुश्किल नहीं है अंधेरे में आफताब बन जाना...।