रायपुरः बुधवार से 10वीं और 12वीं छत्तीसगढ़ बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो रही है. परीक्षा में छात्रों को अलग-अलग बैच के अनुसार बुलाया जाएगा. छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा महीने भर चलेगी. प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्रों को पहले उपकरण से रूबरू कराया जाएगा. उसके बाद विद्यालय प्रायोगिक परीक्षाएं लेंगे.
10 फरवरी से 10 मार्च तक होगी परीक्षा
जेएन पांडे शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के प्राचार्य एमआर सावंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 फरवरी से 10 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की है. परीक्षाएं 1 महीने चलेगी. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहा, लेकिन लगातार छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. इसके साथ ऑनलाइन प्रैक्टिकल क्लासेस भी कराये जा रहे हैं.
पढ़ें- 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों को नहीं दिया जाएगा खेलकूद का बोनस अंक
अलग-अलग बैच में आएंगे छात्र
एक साल से स्कूल बंद होने के कारण स्कूल के लैब की साफ-सफाई कराई जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करवाया जाएगा. कोरोना को देखते हुए छात्रों को अलग-अलग बैच में बुलाया जाएगा.