रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) के 10th और 12th के परिणाम घोषित हो गए. 12वीं में 2 लाख 62 हजार 491 नियमित और 9 हजार 627 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2 लाख 62 हजार 406 परीक्षार्थी पास हुए.
जरूरी जानकारी-
- इस बार का 12वीं का रिजल्ट 78.43 फीसदी रहा. मुंगेली के योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है.
- इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं में 81.08% छात्राएं और 75.53 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
- बारहवीं में पिछले साल 76.69 बच्चे पास हुए थे, इस साल करीब डेढ़ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
टॉपर्स लिस्ट-
- योगेंद्र वर्मा (97.40%), मुंगेली
- देवेंद्र साहू (97.20%), लोरमी
- आदित्य सिंह (95.80%), विनीता पटेल (95.80%)
- क्षमा देवी राजपूत (95.60%), बिलासपुर
- मनीषा पटेल (95.40%), भिलाई, रितु कुमारी (95.40%), कोरबा, उदित कुमार देवांगन (95.40%)
- लकी देवांगन (95.20%)
इन साइट्स पर देखें रिजल्ट
- CGBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://cgbse.nic.in/ और results.cg.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- नतीजे जारी करने से पहले बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. परीक्षार्थी और उनके पालक हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
- बता दें कि इस नंबर पर मनोचिकित्सक और कॅरियर काउंसलर मौजूद रहेंगे.
ऐसे देखें Chhattisgarh Board के 10th and 12th Results
- CGBSE की वेबसाइट http://cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं
- नई विंडो खुलेगी, इसमें अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डालें.
- फिर नतीजे आपके स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे. रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं: