रायपुर: राज्य सरकार पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विफल होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी शनिवार को पूरे प्रदेश में धरना देगी. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कोरोना के कारण अपने घरों में धरना देंगे. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अपने अपने निवास के बाहर धरना देंगे.
सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. जनसंख्या की दृष्टि से संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर आ गया है.इसके बावजूद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरू से ही लापरवाह छत्तीसगढ़ सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने में असफल साबित हुई है. राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों को वेंटिलेटर, जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसिविर इंजक्शन उपलब्ध कराने नाकाम साबित हो रहा है.
हम नहीं रोक रहे ऑक्सीजन, लेकिन हमें भी समय पर मिलनी चाहिए जीवन रक्षक दवाइयां: CM भूपेश
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बैठेंगे धरने पर
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने निवास पर धरना देंगे. राज्यसभा सांसद रामविचार नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने निवास बगीचा जशपुर में धरने पर बैठेंगे. वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर रायपुर और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने निवास पर धरना देंगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने परासदा स्थिति निवास में धरना में शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भाटापारा, भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप भानपुरी, पूर्व मंत्री लता उसेंडी कोंडागांव में धरना देंगी.