सूरजपुर: टूलकिट केस को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी टकराव बढ़ता जा रहा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर का लगातार विरोध रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर में कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन किया. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की अगुवाई में बीजेपी ने यहां बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए खुद के गिरफ्तारी की मांग की.
LIVE: टूलकिट और एफआईआर के विरोध में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
16:05 May 23
टूलकिट पर सियासी टकराव: सूरजपुर में बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन
19:14 May 22
दुर्ग में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोतवाली थाना के सामने बैठी धरने पर
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना पहुंची. उन्होंने थाने का सामने देकर गिरफ्तारी की मांग की है. टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. बीजेपी लगातार मामले में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के बाद आज प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू हो गया है. बीजेपी के बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता थाने में गिरफ्तारी देने के लिए पहुंच रहे हैं.
18:43 May 22
बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी पहुंचे थाना के सामने
बिलासपुर टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुकदमे का मुद्दा गरमाता जा रहा है. बीजेपी आज जिला मुख्यालय में थाने के बाहर धरना दे रही है. बिलासपुर में सिविल लाइन थाने के बाहर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी सहित भाजपा नेता धरने पर बैठे हैं.
18:31 May 22
जशपुर में बीजपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत कई नेता कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठे
जशपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी नेताओं पर कराए गए FIR के विरोध में जशपुर सिटी कोतवाली के सामने धरना दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को गिरफ्तार कर दिखाए. पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत, राज्यमंत्री एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, बीजेपी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
17:30 May 22
दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे कोतवाली थाना
दंतेवाड़ा जिला संघठन प्रभारी पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ राम कश्यप बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
17:10 May 22
कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर ट्टीट कर साधा निशाना
16:07 May 22
महासमुंद: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम थाने पहुंचे
महासमुंद: सांसद रामविचार नेताम, जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, रामलाल चौहान, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर गिरफ्तारी देने कोतवाली थाने में पहुंचे हैं. वे गिरफ्तारी से पहले थाना परिसर में धरना दे रहे हैं.
15:45 May 22
बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है. NSUI ने इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी,संबित पात्रा समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी ने शुक्रवार को घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है.
बीजेपी प्रतिनिधि दल रायपुर के सिविल लाइन थाने पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में गिरफ्तारी देने पहुंचा है. पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव थाने पहुंचे हैं. ये सभी थाने में धरना और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस
टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री को निर्देशित किया गया है कि 24 मई को वे 12:30 बजे अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहें. साथ ही नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री को कहा गया है. 24 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी.
दर्ज हुई हैं 52 एफआईआर
टूलकिट को लेकर सियासत ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस ने जहां इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा समेत बीजेपी के कुछ नेताओं के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई थी. इसके विरोध में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा अभियान छेड़ दिया और # 'भूपेश हमें भी गिरफ्तार करो' को ट्रेंड करा दिया. इसका जवाब सोशल मीडिया पर ही कांग्रेस के नेताओं ने जमकर भड़ास निकाल कर दिया. और देखते ही देखते प्रदेश भर के 52 पुलिस थानों में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत और FIR दर्ज करा दी गई.
16:05 May 23
टूलकिट पर सियासी टकराव: सूरजपुर में बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन
सूरजपुर: टूलकिट केस को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी टकराव बढ़ता जा रहा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर का लगातार विरोध रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर में कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन किया. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की अगुवाई में बीजेपी ने यहां बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए खुद के गिरफ्तारी की मांग की.
19:14 May 22
दुर्ग में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोतवाली थाना के सामने बैठी धरने पर
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना पहुंची. उन्होंने थाने का सामने देकर गिरफ्तारी की मांग की है. टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. बीजेपी लगातार मामले में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के बाद आज प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू हो गया है. बीजेपी के बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता थाने में गिरफ्तारी देने के लिए पहुंच रहे हैं.
18:43 May 22
बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी पहुंचे थाना के सामने
बिलासपुर टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुकदमे का मुद्दा गरमाता जा रहा है. बीजेपी आज जिला मुख्यालय में थाने के बाहर धरना दे रही है. बिलासपुर में सिविल लाइन थाने के बाहर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी सहित भाजपा नेता धरने पर बैठे हैं.
18:31 May 22
जशपुर में बीजपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत कई नेता कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठे
जशपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी नेताओं पर कराए गए FIR के विरोध में जशपुर सिटी कोतवाली के सामने धरना दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को गिरफ्तार कर दिखाए. पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत, राज्यमंत्री एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, बीजेपी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
17:30 May 22
दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे कोतवाली थाना
दंतेवाड़ा जिला संघठन प्रभारी पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ राम कश्यप बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
17:10 May 22
कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर ट्टीट कर साधा निशाना
16:07 May 22
महासमुंद: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम थाने पहुंचे
महासमुंद: सांसद रामविचार नेताम, जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, रामलाल चौहान, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर गिरफ्तारी देने कोतवाली थाने में पहुंचे हैं. वे गिरफ्तारी से पहले थाना परिसर में धरना दे रहे हैं.
15:45 May 22
बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है. NSUI ने इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी,संबित पात्रा समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी ने शुक्रवार को घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है.
बीजेपी प्रतिनिधि दल रायपुर के सिविल लाइन थाने पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में गिरफ्तारी देने पहुंचा है. पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव थाने पहुंचे हैं. ये सभी थाने में धरना और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस
टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री को निर्देशित किया गया है कि 24 मई को वे 12:30 बजे अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहें. साथ ही नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री को कहा गया है. 24 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी.
दर्ज हुई हैं 52 एफआईआर
टूलकिट को लेकर सियासत ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस ने जहां इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा समेत बीजेपी के कुछ नेताओं के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई थी. इसके विरोध में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा अभियान छेड़ दिया और # 'भूपेश हमें भी गिरफ्तार करो' को ट्रेंड करा दिया. इसका जवाब सोशल मीडिया पर ही कांग्रेस के नेताओं ने जमकर भड़ास निकाल कर दिया. और देखते ही देखते प्रदेश भर के 52 पुलिस थानों में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत और FIR दर्ज करा दी गई.