रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चुनावी नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस के दावों को लेकर कांग्रेसी नेताओं को घेर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
"कांग्रेस से कुशासन का अंत हुआ": ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मिली है. वोट प्रतिशत के हिसाब से हो या सीटों के हिसाब से, ऐतिहासिक जीत मिली है. निश्चित रूप से कांग्रेस से कुशासन का अंत हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. छत्तीसगढ़ अब खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा.
आदिवासी सीएम बनाने पर बोले साव: आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अरुण साव ने कहा, "विष्णु देव साय एक अनुभवी नेता हैं. प्रशासनिक अनुभव है, संगठन में भी काम करने का अनुभव है, एक अनुभवी चेहरे को पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंपा है. निश्चित रूप से विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ की जनता के आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करेंगे." इसके साथ ही चुनाव में दी गई मोदी की गारंटी को पूरा करने की तैयारी शुरू करने की बात साव ने कही है.
13 दिसंबर को सीएम का शपथ ग्रहण: 10 दिसंबर को रायपुर में हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को अपना नेता चुन लिया गया है. जिसके बाद विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया. 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. जहां विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.