रायपुर: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित हुई. 2 दिनों तक चलने वाली मैराथन बैठकों की शुरुआत आज शुरू हो गई है. पहले दौर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन शामिल होने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से वो शामिल नहीं हो सके हैं. प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठकों को लेकर भी चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन की मजबूती और विपक्ष के रूप में भूमिका को लेकर गहन मंथन और मजबूत रणनीति भी तैयार की गई है.
प्रदेश सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव
भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कई विषयों पर गहन मंथन किया गया है. कार्यसमिति की आगामी बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव को पास कराने के लिए बैठक में चर्चा हुई है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शामिल हो रहीं हैं. साथ ही राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश भी शामिल होंगे.
भाजपा कंफ्यूज है, उनके हाथ से असम निकलने वाला है : भूपेश बघेल
भारतीय जनता पार्टी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्याय डॉ रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा राजनीतिक प्रस्ताव ला रही है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर कल प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में चर्चा होगी. इस प्रस्ताव पर प्रदेश पदाधिकारियों के सुझाव लिए गए हैं. कानून व्यवस्था पर सरकार की नाकामी को भाजपा घर-घर तक ले जाएगी.
सह संगठन मंत्री भी बैठक में होंगे शामिल
शिव प्रकाश सह संगठन मंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा की पहली बैठक में शामिल होंगे. इस लिहाज से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद परिषद अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जानकारी दी है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश भी शामिल होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों से रूबरू होंगे.