ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - Chhattisgarh news of the day

यूपीएससी 2020 का परीक्षा (UPSC 2020 RESULT) परिणाम आ गया है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल (Akash Srishrimal of Kawardha) ने इस परीक्षा में 94वां रैंक हासिल किया है. दिल्ली दौरे से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) रायपुर लौट आए हैं. उन्होंने कहा है कि शैलेष पांडेय का मैटर अभी पीसीसी में है. धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कुर्सी की लड़ाई चल रही है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की दिनभर की खबरें
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:44 PM IST

कवर्धा के आकाश ने UPSC 2020 की परीक्षा में हासिल किया 94वां स्थान

कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने यूपीएससी 2020 (UPSC 2020 exam) परीक्षा में 94वां स्थान हासिल किया है. इस सफलता के साथ ही आकाश ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. Click here

शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बोले सिंहदेव, मामला पीसीसी के पास

दिल्ली दौरे से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में कहा कि उनका यह दौरा निजी था. छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन (Leadership change in Chhattisgarh) की बात को उन्होंने आलाकमान पर छोड़ दिया. सिंहदेव ने बताया कि यह फैसला दिल्ली दरबार में सुरक्षित है. शैलेष पांडेय के निष्कासन (Shailesh Pandey expulsion) पर उन्होंने मीडिया से कहा कि यह मुद्दा अभी पीसीसी में है. Click here

वर्चस्व और कुर्सी की दौड़ में कांग्रेस के नेता व्यस्त, प्रदेश का पूरा बंटाधारः धरमलाल कौशिक

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे (Bilaspur MLA Shailesh Pandey) के द्वारा दिए गए बयान और कांग्रेस की अंतर्कलह पर मौका नहीं छोड़ते हुए भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (BJP Leader Of Opposition Dharamlal Kaushik) ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी कुर्सी की लड़ाई (Mutual Chair Fight In Congress) चल रही है. उन्होंने प्रदेश में आरक्षण (Reservation) के मुद्दे को भी जम कर भुनाने की कोशिश की. Click here

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्यों पनप रहा राजनीतिक नक्सलवाद?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्या राजनीतिक नक्सलवाद (Political Naxalism In Congress) पनप रहा है? सुनने में तो यह जरूर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है कि हाल के कुछ दिनों के भीतर पार्टी के अंतर्कलह (Party Squabbles) को विपक्ष भुनाने पर कोई भी मौका जाया नहीं कर रहा है. पार्टी नेताओं के आपसी मतभेद (Mutual Differences) ने प्रदेश में चर्चाओं के बाजार को हवा दे दिया है. पूरी खबर में जानिए कांग्रेस और भाजपा (Congress And BJP) नेताओं के बीच क्या कुछ बयानबाजी चल रही है.Click here

अपराध में बिहार से आगे निकला छत्तीसगढ़ः रमन

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने एक बार ढ़ाई-ढ़ाई साल के फार्मूले (Two And A Half Year Formula) को लेकर कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में कोई मुख्यमंत्री अस्तित्व में नहीं है. कांग्रेस का ढ़ाई-ढ़ाई साल तमाशा चल रहा है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि आज अपराध (Crime) के मामले में छत्तीसगढ़ बिहार और दूसरे राज्यों को भी पीछे छोड़ चुका है.Click here

बीजापुर बस फायरिंग कांड में बस्तर आईजी ने दिए जांच के आदेश

बीजापुर जिले के आवापल्ली (Avapalli) में बस में सवार जवान (Jawan) के द्वारा अपने ही पास रखे राइफल (Rifle) से एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई. (Accidental fire) इस फायरिंग में एक जवान की मौत (Death of jawan) हो गई, जबकि उसके साथ बैठा एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल जवान का इलाज जारी है. वहीं, इस मामले में बस्तर आईजी (IG of Bastar) ने जांच के आदेश दिए हैं. Click here

स्काई अस्पताल के डायरेक्टर का अपहरण करने वाले पांचों आरोपी मुरादाबाद से गिरफ्तार

बिलासपुर स्काई हॉस्पिटल (Sky Hospital) सरकंडा बिलासपुर के डायरेक्टर (director) प्रदीप अग्रवाल सूर्या विहार रोड में रहने वाले को उनके ही अस्पताल के कर्मचारी और वहीं के डॉक्टरों ने बिलासपुर के सरकंडा से 19 सितंबर की शाम करीब 4-5 बजे अपहरण (Kidnapping) कर लिया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने इस मामले में आज खुलासा करते हुए बताया कि सभी 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त (5 accused arrested) में आ गए हैं. डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल को पहले ही बरामद कर लिया गया है. click here

रायपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, 4 मरीज अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना (Corona) की संख्या में कमी के बीच स्वाइन फ्लू (Swine flu) के मामलों में बढ़त देखी जा रही है. डॉक्टरों की माने तो राजधानी में स्वाइन फ्लू (Swine flu) और डेंगू (Dengue) के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, रायपुर में अब तक 400 से अधिक डेंगू (Dengue) के मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू (Swine flu) के 4 मरीज अस्पताल (Hospital) में इलाजरत हैं. Click here

सूरजपुर में दो दिनों के अंदर दो हाथियों की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के सूरजपूर (Surajpur) के तमोर पिंगला अभ्यारण (Tamor Pingla Sanctuary)के रेस्क्यू सेंटर (Rescue center)में एक हाथी के बच्चे (Elephant baby) की मौत का नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हर्पिस वायरस (Harpis Virus) के कारण इन हाथियों की मौत हो रही है. ये वायरस जानवरों (Animal) में काफी तेजी से फैलता है और सही इलाज न होने पर उसकी मौत (Death) हो जाती है. Click here

Pitru Paksha 2021:शनिवार को पंचमी श्राद्ध, इस वजह से पितृ पक्ष को कहते हैं कनागत !

इस बार शनिवार को पंचमी श्राद्ध (Panchmi sradh)है. पितर पक्ष (pitar paksh) में पंचमी तिथि (panchmi tithi) यूं तो कुंवारे यानी कि अविवाहितों को समर्पित होता है. हालांकि किसी पूर्वज की मृत्यु शुक्ल या फिर कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को होता है, तो उनका श्राद्ध पंचमी श्राद्ध (Panchmi sradh) की तिथि को किया जाता है. इस दिन मृत व्यक्ति के नाम के दान के साथ ब्राह्मणों को भोजन (Brahmin Bhoj) कराया जाता है. Click here

कवर्धा के आकाश ने UPSC 2020 की परीक्षा में हासिल किया 94वां स्थान

कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने यूपीएससी 2020 (UPSC 2020 exam) परीक्षा में 94वां स्थान हासिल किया है. इस सफलता के साथ ही आकाश ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. Click here

शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बोले सिंहदेव, मामला पीसीसी के पास

दिल्ली दौरे से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में कहा कि उनका यह दौरा निजी था. छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन (Leadership change in Chhattisgarh) की बात को उन्होंने आलाकमान पर छोड़ दिया. सिंहदेव ने बताया कि यह फैसला दिल्ली दरबार में सुरक्षित है. शैलेष पांडेय के निष्कासन (Shailesh Pandey expulsion) पर उन्होंने मीडिया से कहा कि यह मुद्दा अभी पीसीसी में है. Click here

वर्चस्व और कुर्सी की दौड़ में कांग्रेस के नेता व्यस्त, प्रदेश का पूरा बंटाधारः धरमलाल कौशिक

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे (Bilaspur MLA Shailesh Pandey) के द्वारा दिए गए बयान और कांग्रेस की अंतर्कलह पर मौका नहीं छोड़ते हुए भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (BJP Leader Of Opposition Dharamlal Kaushik) ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी कुर्सी की लड़ाई (Mutual Chair Fight In Congress) चल रही है. उन्होंने प्रदेश में आरक्षण (Reservation) के मुद्दे को भी जम कर भुनाने की कोशिश की. Click here

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्यों पनप रहा राजनीतिक नक्सलवाद?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्या राजनीतिक नक्सलवाद (Political Naxalism In Congress) पनप रहा है? सुनने में तो यह जरूर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है कि हाल के कुछ दिनों के भीतर पार्टी के अंतर्कलह (Party Squabbles) को विपक्ष भुनाने पर कोई भी मौका जाया नहीं कर रहा है. पार्टी नेताओं के आपसी मतभेद (Mutual Differences) ने प्रदेश में चर्चाओं के बाजार को हवा दे दिया है. पूरी खबर में जानिए कांग्रेस और भाजपा (Congress And BJP) नेताओं के बीच क्या कुछ बयानबाजी चल रही है.Click here

अपराध में बिहार से आगे निकला छत्तीसगढ़ः रमन

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने एक बार ढ़ाई-ढ़ाई साल के फार्मूले (Two And A Half Year Formula) को लेकर कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में कोई मुख्यमंत्री अस्तित्व में नहीं है. कांग्रेस का ढ़ाई-ढ़ाई साल तमाशा चल रहा है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि आज अपराध (Crime) के मामले में छत्तीसगढ़ बिहार और दूसरे राज्यों को भी पीछे छोड़ चुका है.Click here

बीजापुर बस फायरिंग कांड में बस्तर आईजी ने दिए जांच के आदेश

बीजापुर जिले के आवापल्ली (Avapalli) में बस में सवार जवान (Jawan) के द्वारा अपने ही पास रखे राइफल (Rifle) से एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई. (Accidental fire) इस फायरिंग में एक जवान की मौत (Death of jawan) हो गई, जबकि उसके साथ बैठा एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल जवान का इलाज जारी है. वहीं, इस मामले में बस्तर आईजी (IG of Bastar) ने जांच के आदेश दिए हैं. Click here

स्काई अस्पताल के डायरेक्टर का अपहरण करने वाले पांचों आरोपी मुरादाबाद से गिरफ्तार

बिलासपुर स्काई हॉस्पिटल (Sky Hospital) सरकंडा बिलासपुर के डायरेक्टर (director) प्रदीप अग्रवाल सूर्या विहार रोड में रहने वाले को उनके ही अस्पताल के कर्मचारी और वहीं के डॉक्टरों ने बिलासपुर के सरकंडा से 19 सितंबर की शाम करीब 4-5 बजे अपहरण (Kidnapping) कर लिया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने इस मामले में आज खुलासा करते हुए बताया कि सभी 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त (5 accused arrested) में आ गए हैं. डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल को पहले ही बरामद कर लिया गया है. click here

रायपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, 4 मरीज अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना (Corona) की संख्या में कमी के बीच स्वाइन फ्लू (Swine flu) के मामलों में बढ़त देखी जा रही है. डॉक्टरों की माने तो राजधानी में स्वाइन फ्लू (Swine flu) और डेंगू (Dengue) के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, रायपुर में अब तक 400 से अधिक डेंगू (Dengue) के मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू (Swine flu) के 4 मरीज अस्पताल (Hospital) में इलाजरत हैं. Click here

सूरजपुर में दो दिनों के अंदर दो हाथियों की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के सूरजपूर (Surajpur) के तमोर पिंगला अभ्यारण (Tamor Pingla Sanctuary)के रेस्क्यू सेंटर (Rescue center)में एक हाथी के बच्चे (Elephant baby) की मौत का नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हर्पिस वायरस (Harpis Virus) के कारण इन हाथियों की मौत हो रही है. ये वायरस जानवरों (Animal) में काफी तेजी से फैलता है और सही इलाज न होने पर उसकी मौत (Death) हो जाती है. Click here

Pitru Paksha 2021:शनिवार को पंचमी श्राद्ध, इस वजह से पितृ पक्ष को कहते हैं कनागत !

इस बार शनिवार को पंचमी श्राद्ध (Panchmi sradh)है. पितर पक्ष (pitar paksh) में पंचमी तिथि (panchmi tithi) यूं तो कुंवारे यानी कि अविवाहितों को समर्पित होता है. हालांकि किसी पूर्वज की मृत्यु शुक्ल या फिर कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को होता है, तो उनका श्राद्ध पंचमी श्राद्ध (Panchmi sradh) की तिथि को किया जाता है. इस दिन मृत व्यक्ति के नाम के दान के साथ ब्राह्मणों को भोजन (Brahmin Bhoj) कराया जाता है. Click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.