ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन की मार से उबर रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर, बाजार हो रहा गुलजार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने ऑटोमोबाइल सेक्टर समेत अन्य व्यापार को चौपट कर दिया था, लेकिन अब ऑटोमोबािल सेक्टर में उछाल देखने को मिल रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है. शहर में बाइक समेत फोर व्हीलर भी बिकने लगे हैं. जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर फिर से गुलजार होता दिख रहा है.

increase-in-economic-activity-in-chhattisgarh-automobile-sector
ऑटोमोबाइल सेक्टर हो रहा गुलजार
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अब आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी रिकार्ड की जा रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में नियम शर्तों के साथ बाजार खुलने के बाद से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. हालांकि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार बाजार खोलने और बंद करने के नियमों पर कड़ाई से पालन हो रहा है, जिससे लोगों में कोरोना का खतरा न रहे.

ऑटोमोबाइल सेक्टर हो रहा गुलजार

लॉकडाउन के दौरान जहां सभी क्षेत्र प्रभावित थे, जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है, लेकिन अब लॉकडाउन खुलते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आया है. अब शोरूम खुलने के बाद से गाड़ियों की बिक्री भी शुरू हो गई है. शोरूम में प्रिकॉशन का भी ध्यान रखा जा रहा है. शोरूम में आने वाले लोगों को सैनिटाइज से हैंड क्लीन करने के बाद इंट्री जी जा रही है. शोरूम में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

चार पहिया वाहनों की बिक्री भी हुई शुरू

प्रदेश में शोरूम खोलने के लिए शुरुआती दिनों में गाड़ियों के शोरूम सप्ताह में 2 दिन खोलने की ही अनुमति मिली थी, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में निराशा का माहौल था, लेकिन अब ग्राहक शोरूम पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में खुशी देखी जा रही है. ऐसा माना जा रहा था कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बाजार में धीरे-धीरे तेजी आएगी. लेकिन शोरूम खुलने के बाद से चार पहिया वाहनों की बिक्री भी होने लगी है.

भूपेश का बहीखाता: ऑटोमोबाइल सेक्टर को बजट से है ये उम्मीदें

रायपुर में 30 बाइकों की बिक्री की
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े व्यापारी सत्रजीत सेन ने बताया जब लॉकडाउन खत्म हो रहा था, तो हम सभी के मन में घबराहट थी कि मार्केट कैसे रिएक्ट करेगा, लेकिन सबसे अच्छी बात ये रही है कि मार्केट खुलते ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शोरूम खोलने के 5 से 6 दिनों में उन्होंने 30 गाड़ियों की बिक्री की है. साथ ही फोर व्हीलर गाड़ियों की भी बुकिंग हो रही है. सत्रजीत सेन ने बताया कि 'जैसे-जैसे लॉकडाउन का प्रिकॉशन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है. लोगों को समझ आ रहा है कि खुद की गाड़ी से चलने का बेनिफिट क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि फोर व्हीलर के लिए लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ में 6 फीसदी के घाटे में चल रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री

रायपुर शहर में 20 गाड़ियां बेची गई
ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने बताया कि शुरुआती सप्ताह के 2 दिनों में शोरूम खोलने की अनुमति मिली थी, कुल 6 दिन शो रूम खुले रहे. उस समय व्यापार नार्मल रहा. 2 महीने तक कर्मचारी शोरूम में आए नहीं थे, सारी व्यवस्थाएं सुधारने में सभी लगे हुए थे, लेकिन अब कारों की बिक्री होने लगी है. उन्होंने बताया कि उनके शोरूम से रायपुर शहर में 20 गाड़ियां बेची गई है, जिसमें से हमने 14 गाड़ी बेची है. अभी गाड़ियों की डिमांड बनी हुई है.

मई महीने में 100 वाहन बिके

  • जानकारों के मुताबिक मई महीने में 100 गाड़ियां बिकी हैं.
  • वाहनों के निर्माण का काम अभी अच्छे से शुरू नहीं हो पाया है.
  • जैसे-जैसे सप्लाई होती जाएगी. वैसे-वैसे रिटेल बढ़ते जाएंगे.
  • फिलहाल अभी गाड़ियों की खरीदी के लिए ग्राहकों के रिस्पॉन्स अच्छे हैं.
  • शोरूम में लोग कम पहुंच रहे हैं, लेकिन टेलीफोनिक और डिजिटल इंक्वायरी ज्यादा हो रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अब आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी रिकार्ड की जा रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में नियम शर्तों के साथ बाजार खुलने के बाद से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. हालांकि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार बाजार खोलने और बंद करने के नियमों पर कड़ाई से पालन हो रहा है, जिससे लोगों में कोरोना का खतरा न रहे.

ऑटोमोबाइल सेक्टर हो रहा गुलजार

लॉकडाउन के दौरान जहां सभी क्षेत्र प्रभावित थे, जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है, लेकिन अब लॉकडाउन खुलते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आया है. अब शोरूम खुलने के बाद से गाड़ियों की बिक्री भी शुरू हो गई है. शोरूम में प्रिकॉशन का भी ध्यान रखा जा रहा है. शोरूम में आने वाले लोगों को सैनिटाइज से हैंड क्लीन करने के बाद इंट्री जी जा रही है. शोरूम में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

चार पहिया वाहनों की बिक्री भी हुई शुरू

प्रदेश में शोरूम खोलने के लिए शुरुआती दिनों में गाड़ियों के शोरूम सप्ताह में 2 दिन खोलने की ही अनुमति मिली थी, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में निराशा का माहौल था, लेकिन अब ग्राहक शोरूम पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में खुशी देखी जा रही है. ऐसा माना जा रहा था कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बाजार में धीरे-धीरे तेजी आएगी. लेकिन शोरूम खुलने के बाद से चार पहिया वाहनों की बिक्री भी होने लगी है.

भूपेश का बहीखाता: ऑटोमोबाइल सेक्टर को बजट से है ये उम्मीदें

रायपुर में 30 बाइकों की बिक्री की
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े व्यापारी सत्रजीत सेन ने बताया जब लॉकडाउन खत्म हो रहा था, तो हम सभी के मन में घबराहट थी कि मार्केट कैसे रिएक्ट करेगा, लेकिन सबसे अच्छी बात ये रही है कि मार्केट खुलते ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शोरूम खोलने के 5 से 6 दिनों में उन्होंने 30 गाड़ियों की बिक्री की है. साथ ही फोर व्हीलर गाड़ियों की भी बुकिंग हो रही है. सत्रजीत सेन ने बताया कि 'जैसे-जैसे लॉकडाउन का प्रिकॉशन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है. लोगों को समझ आ रहा है कि खुद की गाड़ी से चलने का बेनिफिट क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि फोर व्हीलर के लिए लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ में 6 फीसदी के घाटे में चल रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री

रायपुर शहर में 20 गाड़ियां बेची गई
ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने बताया कि शुरुआती सप्ताह के 2 दिनों में शोरूम खोलने की अनुमति मिली थी, कुल 6 दिन शो रूम खुले रहे. उस समय व्यापार नार्मल रहा. 2 महीने तक कर्मचारी शोरूम में आए नहीं थे, सारी व्यवस्थाएं सुधारने में सभी लगे हुए थे, लेकिन अब कारों की बिक्री होने लगी है. उन्होंने बताया कि उनके शोरूम से रायपुर शहर में 20 गाड़ियां बेची गई है, जिसमें से हमने 14 गाड़ी बेची है. अभी गाड़ियों की डिमांड बनी हुई है.

मई महीने में 100 वाहन बिके

  • जानकारों के मुताबिक मई महीने में 100 गाड़ियां बिकी हैं.
  • वाहनों के निर्माण का काम अभी अच्छे से शुरू नहीं हो पाया है.
  • जैसे-जैसे सप्लाई होती जाएगी. वैसे-वैसे रिटेल बढ़ते जाएंगे.
  • फिलहाल अभी गाड़ियों की खरीदी के लिए ग्राहकों के रिस्पॉन्स अच्छे हैं.
  • शोरूम में लोग कम पहुंच रहे हैं, लेकिन टेलीफोनिक और डिजिटल इंक्वायरी ज्यादा हो रही है.
Last Updated : Jun 7, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.