ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत हुए क्वॉरेंटाइन, कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव - चरणदास महंत हुए क्वॉरेंटाइन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत के निवास कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अपने आप को 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया है.

Assembly Speaker Charandas Mahant
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 11:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा भी अब कोरोना की जद में आ गया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत के निवास कार्यालय में संलग्न कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और उनके समस्त अधिकारी कर्मचारी 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. विधानसभा के मानसून सत्र में कर्मचारी विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधानसभा में रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब विधानसभा सचिवालय को भी 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.

विधानसभा के सचिव ने एहतियात के तौर पर विधानसभा सचिवालय को 3 दिनों तक बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही उमेश देवांगन के संपर्क में आए तमाम लोगों को कोरोना के टेस्ट करवाने के लिए अनुरोध किया है.

पढ़ें-बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक हलकों में हड़कंप

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के दरमियान छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र का आयोजन 25 से 28 अगस्त के बीच में किया गया. तमाम एहतियात बरतते हुए विधानसभा में विधायकों के बीच में शीशे की दीवार भी बनाई गई. विधानसभा परिसर को लगातार सैनिटाइज भी किया गया. बावजूद उसके दो विधायक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अब एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा गलियारों में भी हड़कंप मच गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा भी अब कोरोना की जद में आ गया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत के निवास कार्यालय में संलग्न कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और उनके समस्त अधिकारी कर्मचारी 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. विधानसभा के मानसून सत्र में कर्मचारी विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधानसभा में रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब विधानसभा सचिवालय को भी 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.

विधानसभा के सचिव ने एहतियात के तौर पर विधानसभा सचिवालय को 3 दिनों तक बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही उमेश देवांगन के संपर्क में आए तमाम लोगों को कोरोना के टेस्ट करवाने के लिए अनुरोध किया है.

पढ़ें-बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक हलकों में हड़कंप

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के दरमियान छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र का आयोजन 25 से 28 अगस्त के बीच में किया गया. तमाम एहतियात बरतते हुए विधानसभा में विधायकों के बीच में शीशे की दीवार भी बनाई गई. विधानसभा परिसर को लगातार सैनिटाइज भी किया गया. बावजूद उसके दो विधायक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अब एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा गलियारों में भी हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.