रायपुर : जनवरी और फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ बनने के बाद मार्च के महीने में बदली बारिश का असर देखने को नहीं मिला है. मार्च के महीने से गर्मी थोड़ी बढ़ गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के आखिरी सप्ताह तक तेज गर्मी भी पड़ने लगेगी. न्यूनतम और अधिकतम तापमान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसके साथ ही गर्मी भी बढ़ेगी. आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है. इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों का हल्की वर्षा की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बात अगर जनवरी और फरवरी महीने की करें तो जनवरी में 8 बार पश्चिमी विक्षोभ बना था. फरवरी के महीने में 7 बार पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली थी.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (temperature of districts of chhattisgarh)
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री दर्ज किया गया.