ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: वैज्ञानिक दृष्टि से व्रत रखने के इतने हैं फायदे, काबू में रहता है कोलेस्ट्राॅल - कोलेस्ट्राॅल और डायबिटीज

उपवास रखना यानी पूरा दिन खाली पेट रहना सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी सेहत के लिए लाभकारी माना गया है. डॉक्टरों का भी ऐसा मानना है कि साल के कुछ दिन या हफ्ते में एक दिन आपको फास्टिंग यानी उपवास करना चाहिए. हफ्ते में एक दिन व्रत क्यों करना चाहिए, क्यों खाली पेट रहने के पीछे शरीर को फायदा होता है, इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत ने डॉ राकेश गुप्ता से खास बातचीत की. benefits of fasting Scientifically

Chaitra Navratri 2023
व्रत रखने के इतने हैं फायदे
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:59 PM IST

व्रत रखने के इतने हैं फायदे

रायपुर: धार्मिक दृष्टि से लोगों का ऐसा मानना है कि देवी देवताओं की पूजा करने के लिए यदि आप खाली पेट यानी उपवास रखकर पूजा अर्चना करते हैं, तो आपकी आराधना और भी ज्यादा सफल मानी जाती है. वहीं डॉक्टरों का भी मानना है कि साल के कुछ दिन या हफ्ते में एक दिन आपको फास्टिंग यानी कि व्रत रखना चाहिए. डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "धर्मिक दृष्टि से उपवास के अलग महत्व हैं. सभी धर्मों में उपवास को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है. नवरात्र के वक्त लोग 9 दिन का उपवास रखते हैं. इसी तरह रमजान के दौरान भी उपवास होता है. धर्मों के नियम बहुत हद तक साइंस के आधार पर बनाए गए हैं. लंबे समय तक फास्टिंग करने से कोलेस्ट्राॅल और डायबिटीज नियंत्रण में रहता है."

वसा और कोलेस्ट्रोल की मात्रा होती है संतुलित: डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "उपवास के जो प्राकृतिक नियम है, उसके अनुसार हम एक वक्त का खाना खाकर बाकी टाइम खाली पेट रहते हैं, तो इससे फायदा यह होता है कि शरीर में जो अधिक वसा की मात्रा है, वह घुलकर ब्लड में ग्लूकोज के रूप में उपयोग हो जाती है. इसके अतिरिक्त शरीर में वजन भी कम होता है. सिर्फ यही नहीं कोलेस्ट्रोल की मात्रा भी लंबे समय तक नियंत्रित रहती है. हालांकि अधिक लंबे समय तक खाली पेट नहीं रहना चाहिए. दिन भर में एक वक्त फल या खाना जरूर खाएं. हफ्ते में 1 दिन भी यदि आप उपवास रहते हैं, तो आपके शरीर के लिए यह लाभदायक होता है."

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: कौन कौन सी औषधियों में होता है देवी नवदुर्गा का वास, जानिए

बॉडी को डिटॉक्स करता है व्रत: डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि "लोगों के व्रत रखने का तरीका भी अलग अलग होता है. धार्मिक दृष्टि से कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि व्रत रखकर रात में फलाहारी करने से आप का व्रत नहीं टूटता है. यानी कि उस पूरे दिन आप अन्न का सेवन नहीं करते हैं, केवल फल खाते हैं. वहीं कुछ लोग व्रत पूरे दिन करने के बाद रात में अन्न का सेवन करते हैं, जिसमें वे दाल चावल रोटी या कुछ भी खा सकते हैं. इसके अलावा व्रत रखने से आपकी बॉडी डिटॉक्स होती है, यानी कि आपका पाचन तंत्र बहुत अच्छी तरीके से काम करने लगता है."

बॉडी डिटॉक्स होने के हैं कई फायदे: डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "यदि आप एक दिन अनाज या किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें और इसकी जगह पेयजल या तरल पदार्थ लें, तो आपके शरीर की आंतरिक गंदगी बहुत जल्दी ही बाहर आ जाती है. बॉडी के डिटॉक्स होने से आपको बालों में शाइनिंग आती है और स्किन से तनाव कम होता है. इसके अलावा शरीर को और भी ढेरों फायदे होते हैं."

व्रत रखने के इतने हैं फायदे

रायपुर: धार्मिक दृष्टि से लोगों का ऐसा मानना है कि देवी देवताओं की पूजा करने के लिए यदि आप खाली पेट यानी उपवास रखकर पूजा अर्चना करते हैं, तो आपकी आराधना और भी ज्यादा सफल मानी जाती है. वहीं डॉक्टरों का भी मानना है कि साल के कुछ दिन या हफ्ते में एक दिन आपको फास्टिंग यानी कि व्रत रखना चाहिए. डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "धर्मिक दृष्टि से उपवास के अलग महत्व हैं. सभी धर्मों में उपवास को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है. नवरात्र के वक्त लोग 9 दिन का उपवास रखते हैं. इसी तरह रमजान के दौरान भी उपवास होता है. धर्मों के नियम बहुत हद तक साइंस के आधार पर बनाए गए हैं. लंबे समय तक फास्टिंग करने से कोलेस्ट्राॅल और डायबिटीज नियंत्रण में रहता है."

वसा और कोलेस्ट्रोल की मात्रा होती है संतुलित: डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "उपवास के जो प्राकृतिक नियम है, उसके अनुसार हम एक वक्त का खाना खाकर बाकी टाइम खाली पेट रहते हैं, तो इससे फायदा यह होता है कि शरीर में जो अधिक वसा की मात्रा है, वह घुलकर ब्लड में ग्लूकोज के रूप में उपयोग हो जाती है. इसके अतिरिक्त शरीर में वजन भी कम होता है. सिर्फ यही नहीं कोलेस्ट्रोल की मात्रा भी लंबे समय तक नियंत्रित रहती है. हालांकि अधिक लंबे समय तक खाली पेट नहीं रहना चाहिए. दिन भर में एक वक्त फल या खाना जरूर खाएं. हफ्ते में 1 दिन भी यदि आप उपवास रहते हैं, तो आपके शरीर के लिए यह लाभदायक होता है."

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: कौन कौन सी औषधियों में होता है देवी नवदुर्गा का वास, जानिए

बॉडी को डिटॉक्स करता है व्रत: डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि "लोगों के व्रत रखने का तरीका भी अलग अलग होता है. धार्मिक दृष्टि से कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि व्रत रखकर रात में फलाहारी करने से आप का व्रत नहीं टूटता है. यानी कि उस पूरे दिन आप अन्न का सेवन नहीं करते हैं, केवल फल खाते हैं. वहीं कुछ लोग व्रत पूरे दिन करने के बाद रात में अन्न का सेवन करते हैं, जिसमें वे दाल चावल रोटी या कुछ भी खा सकते हैं. इसके अलावा व्रत रखने से आपकी बॉडी डिटॉक्स होती है, यानी कि आपका पाचन तंत्र बहुत अच्छी तरीके से काम करने लगता है."

बॉडी डिटॉक्स होने के हैं कई फायदे: डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "यदि आप एक दिन अनाज या किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें और इसकी जगह पेयजल या तरल पदार्थ लें, तो आपके शरीर की आंतरिक गंदगी बहुत जल्दी ही बाहर आ जाती है. बॉडी के डिटॉक्स होने से आपको बालों में शाइनिंग आती है और स्किन से तनाव कम होता है. इसके अलावा शरीर को और भी ढेरों फायदे होते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.