रायपुर: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन(CGPSC 2019 ) के साल 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 26 साल के नीरनिधि नंदेहा ने टॉप किया है. उन्होंने कुल 730 उम्मीदवारों में पहला स्थान प्राप्त कर मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई है. वहीं सृष्टि चंद्राकर को दूसरा स्थान और सोनल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 में किया गया था. लिखित और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर पीएससी द्वारा 730 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की गई है.
नीरनिधि नंदेहा ने 988 मार्क्स के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा की इस परीक्षा में बाजी मारी है. लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिए परीक्षा ली थी. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 700 से अधिक कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है.
टॉप 10 कैंडिडेट की बात की जाए तो 7 लड़कियों ने इस लिस्ट में बाजी मारी है.
- पहला स्थान नीर निधि नंदेहा
- दूसरा स्थान सृष्टि चंद्राकर
- तीसरा स्थान सोनल डेविड
- चौथा स्थान गगन शर्मा
- पांचवा स्थान रूचि शार्दूल
- छठवां स्थान वर्षा बंसल
- सातवां स्थान हर्ष लता वर्मा
- आठवां स्थान अश्री मिश्रा
- नौवां स्थान आकाश कुमार शुक्ला
- दसवां स्थान मधुलिका डिक्सेना को प्राप्त हुआ है.