रायपुर: इलेक्शन के लिए कैंडिडेट के सिलेक्शन का दौर सभी पार्टियों में शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के आलाकमान अंदर खाने उम्मीदवार के चयन पर काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा की थी. उसके बाद अब इस समिति की पहली मीटिंग 15 अगस्त को रायपुर में रखी गई है.
टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में मंथन: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. पीसीसी चीफ और कांग्रेस चुनानी समिति के अध्यक्ष दीपक बैज इस मीटिंग की अगुवाई करेंगे. इस दौरान टिकट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार किया जाएगा. किन उम्मीदवारों पर पार्टी दांव लगाएगी इसका फैसला रविवार की बैठक में हो सकता है.
उम्मीदवारों के सिलेक्शन को लेकर होगी चर्चा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में उम्मीदवारों के सिलेक्शन की वजह से कांग्रेस को दमदार जीत मिली थी. यही वजह है कि इस बार भी कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसके लिए पार्टी ने इंटरनल सर्वे भी कराया है. सीएम खुद 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं. इस लिहाज से इन सब बातों पर सीएम भी नजर बनाए हुए हैं. दीपक बैज भी अपने सीनियर लीडर्स से लगातार टच में है. जिससे इस बार टिकट बंटवारे का काम अच्छे से हो सके.
चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा: इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस चुनाव समिति की मीटिंग में पीसीसी चीफ दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कई आला नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी के खिलाफ किस तरह से चुनाव लड़ा जाएगा इसकी रणनीति भी इस मीटिंग में होगी. लेकिन इस मुद्दे पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई भी पत्ते नहीं खोल रहा है.
"रविवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हो रही है. इसमें चुनावी मुद्दों को लेकर चर्चा होगी"- दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
कांग्रेस चुनाव समिति के 22 सदस्य बनाएंगे 2023 की चुनावी रणनीति: बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा की थी. जिसमें 22 सदस्यों को शामिल किया गया था. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव सहित 8 मंत्रियों को जगह दी गई है. समिति में पार्टी के तीनों राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा को भी स्थान दिया गया है. इसके साथ ही वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ला भी इस टीम में मौजूद हैं.