रायपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी पर दांव लगाते हुए बीजेपी ने पहले ही नाम की घोषणा कर दी थी. अब दिल्ली मुख्यालय से भी इस नाम पर मुहर लग गई है.
बीजेपी के दिल्ली सेंट्रल ऑफिस से लेटर जारी किया गया है. लिस्ट में दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी का नाम शामिल किया गया है. देश के 4 राज्यों में उपचुनाव होने हैं. बीजेपी ने ओजस्वी के साथ अन्य तीन राज्यों के प्रत्याशियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया है.
ओजस्वी ने नामांकन दाखिल किया
ओजस्वी मंडावी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वे बड़े ही साधारण तरीके से चार-पांच लोगों के साथ ही नामांकान दाखिल करने आई थीं. इस दौरान ओजस्वी ने सरकार पर साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाने का आरोप लगाया. वहीं प्रचार-प्रसार में सुरक्षा का हवाला देकर हर कदम पर रोके जाने का भी आरोप लगाया.
श्यामगिरी से करेंगी प्रचार की शुरुआत
ओजस्वी कहती हैं कि जहां उनके पति तात्कालिन विधायक भीमा मंडावी की शहादत हुई थी, उसी जगह से वो सेवा यात्रा की शुरुआत करेंगी.