रायपुर: फेसबुक पर नाइजीरियन ठग से दोस्ती करना महासमुंद की महिला को भारी पड़ गया. गिफ्ट में सामान भेजने का झांसा देकर एयरपोर्ट क्लीयरेंस, एंटी टेररिस्ट सर्टिफिकेट के लिए अलग-अलग किश्तों में एजेंट ने 5 लाख 10 हजार रुपए अपने अकाउंट में जमा करा लिए. सामान नहीं मिलने पर महिला को ठगे होने का एहसास हुआ.
एजेंट के जरिए ऐंठे रुपए
दरअसल, शंकर नगर सेक्टर 2 निवासी अन्नम्मा लकड़ा जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ हैं. अगस्त 2019 में एलेक्स एंटोनी नामक नाइजीरियन से अन्नम्मा की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. एलेक्स ने जूते, बैग के साथ और भी सामान पार्सल कर गिफ्ट में भेजने का झांसा दिया. 4 अगस्त को अनीता नामक एजेंट ने अन्नम्मा को कॉल करके पार्सल छुड़ाने के एवज में 5 लाख 10 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खाते में जमा करवा लिए. महिला ने सिविल लाइन थाने में ठगी की शिकायत की है.
टैक्स के नाम पर मांगे 6 लाख रुपए
ऐजेंट ने अन्नम्मा को बताया कि पार्सल की डिलीवरी होते ही पूरे पैसे वापस खाते में जमा हो जाएंगे. इसके बाद ऐजेंट ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को टैक्स देने का झांसा देकर 6 लाख रुपए और जमा करने को कहा. इसके बाद महिला को ठगी का पता चला.