रायपुर: अभनपुर जनपद पंचायत के पारागांव में पंचायत प्रतिनिधियों ने एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया था. जिससे स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके. लोग सुबह की सैर के साथ खिलाड़ी अभ्यास कर सकें.
लाखों की लागत से निर्मित स्टेडियम इन दिनों पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है. स्टेडियम में आवारा पशुओं को छोड़ दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मांग मांग पर 38 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया है, लेकिन मवेशियों की वजह से युवा अब किसी भी तरह के खेल के लिए मैदान का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
मामले में गांव के सरपंच प्रतिनिधि अवध राम देवांगन और पंच राजेन्द्र देवांगन से व्यवस्था के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि जगह नहीं होने के चलते मिनी स्टेडियम में मवेशियों को रखा गया है.
SDM ने दिए जांच के आदेश
अभनपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरेगाभाठा में पंचायत प्रतिनिधि और किसानों की मिलीभगत कर मवेशियों को बंधक बनाकर रखा गया है. इसमें अब तक 4 गायों की मौत हो चुकी है. मैदान में 3 गायों के कंकाल मिले हैं. इस दौरान अभनपुर SDM सूरज साहू ने जांच कर दो ग्रामीणों पर अभनपुर थाने में FIR दर्ज करवाया है.