ETV Bharat / state

राजनेताओं पर दर्ज 32 केस लिए जाएंगे वापस: ताम्रध्वज साहू

रायपुर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें राजनेताओं पर दर्ज केस की वापसी पर चर्चा हुई. 46 में से 32 राजनीतिक प्रकरणों की वापसी होगी. यह सभी मामले कैबिनेट में रखे जाएंगे.

tamradhwaj Sahu took meeting
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की मीटिंग
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 8:31 PM IST

रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों पर दर्ज केसों की वापसी से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. 46 में से 32 राजनीतिक प्रकरणों की वापसी होगी. यह मीटिंग गृहमंत्री के रायपुर स्थित शासकीय आवास में रखी गई थी. नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल इस मीटिंग में शामिल रहे. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस एवं विधि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राथमिक स्कूलों में भाषाई सर्वे की जरूरत क्यों पड़ी ?

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक प्रकरण की होगी वापसी
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राजनीतिक प्रकरण की वापसी के निर्णय के लिए बैठक रखी गई थी. जिसमें कुल 46 प्रकरण आए थे. जिसमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक माना गया है. इन प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की गई है. 13 प्रकरण को अमान्य कर दिया गया है. एक प्रकरण पुनः विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है.

ताम्रध्वज ने बताया कि इन प्रकरणों में वे लोग शामिल हैं, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं. राजनीतिक प्रकरणों में संशय की स्थिति थी. कौन से प्रकरण राजनीतिक हैं और कौन से नहीं, इस कारण इन प्रकरणों की जानकारी नहीं आ पा रही थी. बैठक के बाद सभी एसपी कलेक्टर को कहा गया है कि जिन राजनीतिक लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं, उन प्रकरणों को सामने लाया जाए. उसके बाद उसकी समीक्षा कर तय किया जाएगा कि यह मामला राजनीतिक है या नहीं.

राजनीतिक प्रकरण कैबिनेट में रखे जाएंगे
ताम्रध्वज ने बताया कि इसमें उन राजनीतिक लोगों के भी नाम शामिल हैं, जो पहले मंत्री-विधायक ना रहे हों और बाद में बन गए हों और कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि उन्होंने नाम की जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, यह सारे मामले कैबिनेट में रखे जाएंगे. उसके बाद इसकी जानकारी दी जाएगी.

रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों पर दर्ज केसों की वापसी से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. 46 में से 32 राजनीतिक प्रकरणों की वापसी होगी. यह मीटिंग गृहमंत्री के रायपुर स्थित शासकीय आवास में रखी गई थी. नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल इस मीटिंग में शामिल रहे. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस एवं विधि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राथमिक स्कूलों में भाषाई सर्वे की जरूरत क्यों पड़ी ?

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक प्रकरण की होगी वापसी
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राजनीतिक प्रकरण की वापसी के निर्णय के लिए बैठक रखी गई थी. जिसमें कुल 46 प्रकरण आए थे. जिसमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक माना गया है. इन प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की गई है. 13 प्रकरण को अमान्य कर दिया गया है. एक प्रकरण पुनः विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है.

ताम्रध्वज ने बताया कि इन प्रकरणों में वे लोग शामिल हैं, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं. राजनीतिक प्रकरणों में संशय की स्थिति थी. कौन से प्रकरण राजनीतिक हैं और कौन से नहीं, इस कारण इन प्रकरणों की जानकारी नहीं आ पा रही थी. बैठक के बाद सभी एसपी कलेक्टर को कहा गया है कि जिन राजनीतिक लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं, उन प्रकरणों को सामने लाया जाए. उसके बाद उसकी समीक्षा कर तय किया जाएगा कि यह मामला राजनीतिक है या नहीं.

राजनीतिक प्रकरण कैबिनेट में रखे जाएंगे
ताम्रध्वज ने बताया कि इसमें उन राजनीतिक लोगों के भी नाम शामिल हैं, जो पहले मंत्री-विधायक ना रहे हों और बाद में बन गए हों और कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि उन्होंने नाम की जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, यह सारे मामले कैबिनेट में रखे जाएंगे. उसके बाद इसकी जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Feb 21, 2022, 8:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.