ETV Bharat / state

केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों से की चर्चा, दिए ये निर्देश - रायपुर में केबिनेट सचिव

रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचाव और जन स्वास्थ्य को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से चर्चा की. इसके साथ ही लोगों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से डीजीपी डी.एम. अवस्थी, निहारिका बारिक और खाद्य एवं परिवहन सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह शामिल हुए.

raipur chief secretary meeting
केंद्रीय केबिनेट सचिव ने ली सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:17 PM IST

रायपुर: केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचाव और जन स्वास्थ्य को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से विस्तार से चर्चा की. कैबिनेट सचिव ने कहा कि, 'कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण और इससे बचाव के हर संभव उपाय करें और लोगों के स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.'

raipur chief secretary meeting
केंद्रीय केबिनेट सचिव ने ली सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक

इसके साथ ही कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों में राष्ट्रीय टीकाकरण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी स्वास्थ्य सचिवों से ली गई. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से डीजीपी डी.एम. अवस्थी, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक और खाद्य एवं परिवहन सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह शामिल हुए.

'छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रित'

प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'राज्य में कोरोना के 37 पॉजिटिव प्रकरण थे, जिसमें से अप सिर्फ 5 केस एक्टिव हैं और उनका इलाज चल रहा है. बाकी मरीज स्वस्थ हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक पहल की जा रही है. राज्य में स्थिति नियंत्रित एवं संतोष जनक है.'

'राज्यों में ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग'

कैबिनेट सचिव ने कहा कि सभी राज्यों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के लिए कार्य किया जाएं. उन्होंने स्वास्थ्य सचिवों से रेपिड टेस्टिंग किट की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली. कैबिनेट सचिव ने जिला अस्पतालों में आईसोलेशन, आई.सी.यू. बेड और कोविड-19 अस्पतालों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह से राज्यों के शासकीय और निजी अस्पतालों में कोरोना सैंपल टेस्टिंग सहित अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर की स्थिति की भी समीक्षा की गई.कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों में कोरोना के टेस्टिंग और इलाज के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र से पूरी तरह समन्वय बनाए रखे जाने पर विशेष जोर दिया.

रायपुर: केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचाव और जन स्वास्थ्य को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से विस्तार से चर्चा की. कैबिनेट सचिव ने कहा कि, 'कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण और इससे बचाव के हर संभव उपाय करें और लोगों के स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.'

raipur chief secretary meeting
केंद्रीय केबिनेट सचिव ने ली सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक

इसके साथ ही कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों में राष्ट्रीय टीकाकरण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी स्वास्थ्य सचिवों से ली गई. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से डीजीपी डी.एम. अवस्थी, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक और खाद्य एवं परिवहन सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह शामिल हुए.

'छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रित'

प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'राज्य में कोरोना के 37 पॉजिटिव प्रकरण थे, जिसमें से अप सिर्फ 5 केस एक्टिव हैं और उनका इलाज चल रहा है. बाकी मरीज स्वस्थ हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक पहल की जा रही है. राज्य में स्थिति नियंत्रित एवं संतोष जनक है.'

'राज्यों में ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग'

कैबिनेट सचिव ने कहा कि सभी राज्यों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के लिए कार्य किया जाएं. उन्होंने स्वास्थ्य सचिवों से रेपिड टेस्टिंग किट की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली. कैबिनेट सचिव ने जिला अस्पतालों में आईसोलेशन, आई.सी.यू. बेड और कोविड-19 अस्पतालों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह से राज्यों के शासकीय और निजी अस्पतालों में कोरोना सैंपल टेस्टिंग सहित अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर की स्थिति की भी समीक्षा की गई.कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों में कोरोना के टेस्टिंग और इलाज के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र से पूरी तरह समन्वय बनाए रखे जाने पर विशेष जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.